सीमा सुरक्षा बल ने दी किसानों को बड़ी राहत

Edited By Vatika,Updated: 01 Jul, 2019 10:59 AM

order security force gives big relief to farmers

बी.एस.एफ. की 181वीं बटालियन के डिप्टी कमांडैंट ने भारत-पाकिस्तान सरहद पर लगी कंटीली तार पार के

फाजिल्का(लीलाधर, नागपाल): बी.एस.एफ. की 181वीं बटालियन के डिप्टी कमांडैंट ने भारत-पाकिस्तान सरहद पर लगी कंटीली तार पार के किसानों को बड़ी राहत  दी है। अब कंटीली तार के फाटकों के खुलने के समय में 2 घंटे का विस्तार किया है। इसके साथ ही  भारत की तरफ नरमा व कपास की काश्त करने को भी मंजूरी दे दी है। 

PunjabKesari

वर्णनीय है कि इससे पहले कंटीली तार के पाकिस्तान वाली तरफ तो बिल्कुल नहीं, परन्तु भारत वाली तरफ 200 मीटर की दूरी के अंदर नरमा और कपास की काश्त करने की इजाजत नहीं थी। किसानों की इस मुश्किल को सुभाष चंद्र प्रधान बार्डर एरिया संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में किसानों के एक शिष्टमंडल ने बार्डर रेंज के डी.आई.जी. समक्ष उठाया था। डी. आई.जी. द्वारा 181 बटालियन के डिप्टी कमांडैंट को किसानों की इस मुश्किल को हल करने के आदेश दिए गए थे। मुराद वाला चौकी में गांव मुराद वाला, सीवाना, बारेका और रूपनगर के सरहदी पट्टी के किसानों के जलसे को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडैंट आर.एम. खजूर ने कहा कि किसानों को उनकी जमीनों की काश्त करने में कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी।

PunjabKesari
 किसान कर सकेंगे नरमे और कपास की काश्त
डिप्टी कमांडैंट श्री खजूर ने साफ किया कि किसान कंटीली तार के भारत वाली तरफ नरमे और कपास की काश्त कर सकते हैं तथा ऐसा करते समय उनको इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि इस सरहदी पट्टी पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को किसानों द्वारा देखा जाता है तो वे तुरंत बी.एस.एफ. के जवानों या चौकी में सूचना दें। इससे पहले सरहद पर लगी कंटीली तार के पाकिस्तान वाली तरफ पड़ती जमीनों पर काश्त करने वाले किसानों को प्रात:काल 10 से लेकर शाम 5 बजे तक ही काम करने के लिए गेट खुले रहते थे, जबकि अब इसमें टाइम की तबदीली करते हुए इसको प्रात:काल 8 से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है। उन्होंने किसानों को बी.एस.एफ. के जवानों को सहयोग देने के लिए भी कहा। 
PunjabKesari
इस मौके पर किसानों की तरफ से कंटीली तार के पार अपने खेतों में अपने स्तर पर कंटीली तार के साथ-साथ झटका तार लगाने संबंधी भी बी.एस.एफ. के डिप्टी कमांडैंट से मांग की गई। किसानों ने कहा कि उनको अपने खेतों में अधिक से अधिक पौधे लगाने की इजाजत दी जाए। किसानों की इस मांग संबंधी अपनी गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने कहा कि वह इसकी प्रवाणगी उ‘चाधिकारियों को सूचित करने के बाद ही दे सकते हैं। श्री खजूर के साथ कंपनी कमांडैंट के. चिन और इंस्पैक्टर एस.के. दहिया मौजूद थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!