हाईकोर्ट की ओर से पंजाब सरकार व पावरकॉम को पे-बैंड में वृद्धि करवाने के लिए नोटिस जारी

Edited By Updated: 29 Mar, 2017 11:42 AM

notice to increase punjab government

पावरकॉम में 4 से 9 कैटेगरियों में आते मुलाजिमों को पंजाब सरकार के पैटर्न पर पे-बैंड देने के लिए........

फरीदकोट (हाली): पावरकॉम में 4 से 9 कैटेगरियों में आते मुलाजिमों को पंजाब सरकार के पैटर्न पर पे-बैंड देने के लिए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में दायर रिट पटीशन में बहस के उपरांत कोर्ट द्वारा पंजाब सरकार, पावर व ट्रांसमिशन कार्पोरेशन को नोटिस ऑफ मोशन जारी किया है। यह जानकारी देते हुए विजय कुमार प्रधान सब-स्टेशन स्टाफ वैल्फेयर एसो. पंजाब ट्रांस्को फिरोजपुर ने बताया कि पावर व ट्रांसमिशन कार्पोरेशन द्वारा 1.12.2011 से कैटेगरी 4 से 9 के कर्मचारियों, जिनमें एस.एस.ए., एल.डी.सी., यू.डी.सी. मुलाजिम आते हैं, को पे-बैंड पंजाब सरकार से 6400 रुपए दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस संबंधी पंजाब सरकार, पावरकॉम व ट्रांस्को मैनेजमैंट से मांग भी की गई, मगर कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि 35 के करीब कर्मचारियों द्वारा माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में एक सिविल रिट पटीशन दायर कर पे-बैंड में वृद्धि करवाने की मांग माननीय कोर्ट द्वारा की व माननीय हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार, पावरकॉम व ट्रांस्को की मैनेजमैंट को नोटिस ऑफ मोशन 18 जुलाई के लिए जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नोटिस के उपरांत पावरकॉम व ट्रांस्को कर्मचारियों को आशा है कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!