खतरनाक साबित हो सकता है कोरोना का नया वेरिएंट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की हिदायतें

Edited By Kamini,Updated: 29 Dec, 2023 07:12 PM

new variant of corona may prove dangerous

कोरोना का नया वेरिएंट जेएन-1 अमृतसरवासियों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है। नया वेरिएंट जहां पिछले वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर शून्य तैयारी है।

अमृतसर (दलजीत) : कोरोना का नया वेरिएंट जेएन-1 अमृतसरवासियों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है। नया वेरिएंट जहां पिछले वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर शून्य तैयारी है और अधिकारी कागज पर नए वेरिएंट को रोकने के लिए हवाई किले बनाकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अमृतसरवासियों को कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करने और सतर्क रहने की हिदायत दी है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस ने पहले ही अमृतसरवासियों के लिए काफी खतरा पैदा कर दिया है और इस महामारी के दौरान कई कीमती जानें भी चली गई हैं। अब फिर से सर्दी शुरू होने के साथ ही कोरोना वायरस का नया वैरिएंट 'जेएन-1' सामने आया है। यह वैरिएंट पिछले वायरस की तुलना में तेजी से काम करता है और तेजी से फैलता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए गाइडलाइंस जारी किए गए हैं और तत्परता से काम करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अमृतसर में हकीकत यह है कि विभाग का काम शून्य है। लंदन से आई महिला की निजी लैब से कराई गई जांच पॉजिटिव आने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी का रैपिड टेस्ट भी पॉजिटिव आया, लेकिन अफसोस की बात है कि विभाग को इन दोनों मामलों की जानकारी समय पर नहीं मिली। विभाग के अधिकारियों ने नियमानुसार न तो सरकारी प्रयोगशाला से दोनों की जांच कराई और न ही उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए, नए वैरिएंट के अधिक प्रभावी होने के बावजूद सरकारी अस्पतालों में जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। 

अमृतसर में स्थिति ऐसी है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को यह नहीं पता कि कोरोना वायरस का नोडल अधिकारी कौन है, जब विभाग द्वारा तैनात अधिकारी से पूछा जाता है कि नोडल अधिकारी कौन है, तो वह कहते हैं कि सिविल सर्जन साहब को अधिक जानकारी है, वहीं कई बार जब सिविल सर्जन से कोरोना के नए मामलों के बारे में पूछा जाता है तो वे अनभिज्ञता जताते हैं और दूसरे अधिकारियों से रिपोर्ट लेने की बात करते हैं। आखिरकार विभाग की अक्षमता लोगों पर भारी पड़ सकती है। पंजाब सरकार को जल्द से जल्द लापरवाह अधिकारियों को सचेत करने की जरूरत है ताकि अमृतसरवासियों को कोई परेशानी न हो।

बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग सावधान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के टीबी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चावला के मुताबिक, सर्दियों में लोगों को खांसी-जुकाम होने पर इस वैरिएंट से बचने के लिए साफ-सफाई रखना जरूरी है। पहले की तरह, बार-बार हाथ धोना और स्कूल या काम से छुट्टी जैसे प्रभावी रोकथाम उपाय जारी रखे जाने चाहिए। डॉक्टरों ने बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा है कि मधुमेह, ब्रोंकाइटिस या अस्थमा के अलावा दिल और कैंसर के मरीजों को घर से बाहर निकलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

संतुलित आहार, दैनिक व्यायाम और पर्याप्त नींद की सलाह

सरकारी टीबी अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. विशाल वर्मा ने कहा कि कोविड के 'जेएन-1' वैरिएंट से बचने के लिए उन्होंने संतुलित आहार, दैनिक व्यायाम और पर्याप्त नींद की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सलाह लेने का भी आग्रह किया। उनका कहना है कि यदि आपको मधुमेह है तो स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखकर रक्त में स्टार्च का स्तर बनाए रखें।

तेजी से फैलता है फायरस

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ. रजनीश शर्मा के मुताबिक, वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को सामान्य विकास प्रक्रिया के रूप में देखा जाता है। यह आसानी से फैलता है लेकिन कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है। उनका कहना है कि जेएन1 वैरिएंट के विकास के साथ समग्र मृत्यु दर कम होती दिख रही है, जो अधिक लोगों को प्रभावित करके अपना अस्तित्व स्थापित करने के बाद समय के साथ इसके कम घातक होने की प्रवृत्ति की ओर इशारा करता है।

आयुर्वेदिक पद्धति में इस वायरस से बचाव का इलाज 

आयुर्वेदिक औषधि निर्माता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विशाल ठुकराल ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति से हर बीमारी का इलाज संभव है। कोरोना वायरस का इलाज पहले भी महामारी के दौरान उसी पद्धति से किया गया था और अब नए वैरिएंट में भी किया जा सकता है। जहां मरीज को गर्म पानी की भाप लेने की जरूरत होती है, वहीं तुलसी, अदरक आदि का इस्तेमाल वायरस से बचने में मददगार साबित होता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!