Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2022 12:12 PM
हरमान मां-बाप का इकलौता बेटा था।
श्री मुक्तसर साहिबः श्री मुक्तसर साहिब से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 25 नवंबर को श्री मुक्तसर के गांव कोट भाई से अगवा किए गए 20 वर्षीय हरमन नामक नौजवान की लाश बरामद हुई है। हरमान मां-बाप का इकलौता बेटा था।
बताया जा रहा है कि अगवाकारों द्वारा हरमन के घर कई चिट्ठियां फैंकी गई थी, जिसमें उन्होंने हरमन के बदले में 30 लाख फिरौती की मांग की थी। यह जानकारी भी सामने आई है कि इस गैंग द्वारा पहले भी फिरौती के पैसे ना देने पर एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया था। हरमन की श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस द्वारा लगातार तालाश की जा रही थी पर अब पुलिस को उसकी लाश बरामद हुई है। इस मामले में श्री मुक्तसर साहिब के एस.एस.पी. आज प्रैस कांफ्रेंस करेंगे।