Edited By Vatika,Updated: 26 Aug, 2023 01:14 PM

पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी और जगदीश तथा कुलदीप दोनों भाइयों को गोलियां लगी
फिरोजपुर (कुमार): यहां के गांव भावड़ा आजम शाह में मोबाइल फोन को लेकर बहस के बाद लड़ाई हो गई और गोली चली । गोली लगने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान जगदीश सिंह उम्र (करीब 34 वर्ष)और कुलदीप सिंह उर्फ ( उम्र करीब 36 वर्ष ) पुत्र सोहन सिंह वासी गांव अराइयां वाला (जिला फरीदकोट) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सुखी उर्फ भाशी नाम का व्यक्ति नशा बेचता है, जिसके पास जगदीश का मोबाइल फोन था और जगदीश तथा उसका भाई कुलदीप सिंह सुखी से अपना मोबाइल फोन लेने के लिए भावड़ा आजम शाह में आए थे, जहां पर दोनो के बीच विवाद हो गया और सुखी ने अपनी पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी और जगदीश तथा कुलदीप दोनों भाइयों को गोलियां लगी जिन्हें फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

जहां पर डॉक्टरों ने जगदीश को मृतक घोषित किया ,जब कि घायल हुए कुलदीप की भी आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा गोली चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।