घायलों का हाल जानने पहुंचे श्री विजय चोपड़ा

Edited By Updated: 05 Apr, 2017 08:23 AM

mr  vijay chopra arrived to know about the injured

श्री रामनवमी शोभायात्रा में दर्दनाक एवं दुखद हादसे में बेकाबू ट्राले ने 3 श्रद्धालुओं को कुचल दिया और एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। ........

जालंधर(प्रीत, सुधीर) श्री रामनवमी शोभायात्रा में दर्दनाक एवं दुखद हादसे में बेकाबू ट्राले ने 3 श्रद्धालुओं को कुचल दिया और एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए शाम के समय श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के प्रधान श्री विजय चोपड़ा सिविल अस्पताल पहुंचे। श्री विजय चोपड़ा ने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों से शोक जताया और घायलोंं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस वक्त उनके साथ कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विवेक खन्ना, वीरेन्द्र शर्मा तथा सुदेश विज भी थे। 

16 अन्य घायल
श्री रामनवमी शोभायात्रा में दर्दनाक एवं दुखद हादसे में बेकाबू ट्राले ने 3 श्रद्धालुओं को कुचल दिया और एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) में उस समय हुआ जब चालक ट्राले से उतर कर लंगर खाने  लगा।  इतने  में  एक संदिग्ध युवक ट्राले में बैठा और उसने ट्राला स्टार्ट कर दिया। बेकाबू ट्राला कई श्रद्धालुओं को कुचलता हुआ ज्योति चौक में फुटपाथ से टकरा कर रुका। दुर्घटनास्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने तुरंत घायलों को प्राइवेट तथा सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक महानगर में श्री रामनवमी शोभायात्रा में लाखों श्रद्धालु मौजूद थे।  शाम करीब 5.30 बजे शोभायात्रा भगवान महर्षि वाल्मीकि चौक के निकट से गुजर रही थी। झांकियों से सजा ट्राला ज्योति चौक के पास खड़ा था। भीड़ ज्यादा होने के कारण ट्राला चालक गुरमीत ट्राला बन्द करके लंगर खाने के लिए उतर गया। इसी बीच उक्त युवक ड्राइवर सीट पर आया और उसने गाड़ी स्टार्ट कर दी। ट्राला स्टार्ट होते ही बेकाबू हो गया और शोभायात्रा में हिस्सा लेने वाले व देख रहे लोगों में भगदड़ मच गई।

बेकाबू ट्राला  करीब 100 मीटर तक चौक के दूसरी तरफ फुटपाथ में जा कर रुका लेकिन इतनी दूरी में ट्राले के नीचे करीब डेढ़ दर्जन लोग आ गए। मौके पर मौजूद इंस्पैक्टर निर्मल सिंह ने ट्राला में ड्राइवर सीट पर बैठे युवक अमित वासी गांधी कैम्प, राम नगर को काबू कर लिया और श्रद्धालुओं ने तुरंत घायलों को प्राइवेट तथा सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। मृतकों की पहचान सिम्मी राजपूत, कुसुम गिल वासी बस्ती गुजां के रूप में हुई है जबकि दुर्घटना में मरे एक व्यक्ति की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। घायलों में पूर्ण चन्द, सत करतार, मंगल टूडो, सोनू, ज्योति, राजेश, बूटा राम, यशपाल, पुन्नी लाल, संजू, बबलू, अनिल, गुलशन, तोशी, आराधना व सतिन्द्र जोशी शामिल हैं। पुलिस ने दुखद दुर्घटना को अंजाम देने वाले अमित उर्फ सोनू के खिलाफ इरादतन दुर्घटना का मामला धारा 304 आई.पी.सी. के अधीन दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हमारा कर्मचारी नहीं दुर्घटना करने वाला चालक : गुरचरण सिंह
शोभायात्रा में झांकियों के लिए ट्राला भेजने वाले लुधियाना के प्रीत कंटेनर सर्विसिका के मालिक गुरचरण सिंह चाना ने बताया कि ट्राला उनकी तरफ से शोभायात्रा में भेजा गया था लेकिन जिसने ट्राला स्टार्ट कर चलाया, वह उनका कर्मचारी नहीं है। गुरचरण सिंह चाना ने बताया कि ड्राइवर ने बताया है कि वह लंगर खाने के लिए उतरा था। संदिग्ध युवक पता नहीं कब गाड़ी में चढ़ गया।

शराब पिए हुए था अमित उर्फ सोनू : ए.सी.पी. मनप्रीत सिंह
दर्दनाक  हादसे  की  सूचना मिलते ही ए.सी.पी. सैंट्रल मनप्रीत सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। दुर्घटनास्थल से ट्राले में चालक की सीट से हिरासत में लिए गए अमित कुमार उर्फ सोनू वासी राम नगर से पूछताछ के पश्चात ए.सी.पी. मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जांच में पता चला है कि दुर्घटना का कारण बने अमित कुमार उर्फ सोनू वासी रामनगर न तो ट्राले का चालक है और न ही क्लीनर। दरअसल में वह फ्लावर डैकोरेटर है।  शोभायात्रा के लिए उसने ट्राले पर फूलों की डैकोरेशन की थी। ए.सी.पी. के मुताबिक अमित कुमार ने शराब पी हुई थी।

ए.सी.पी. मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि चूंकि अमित कुमार उर्फ सोनू को ट्राला चलाना नहीं आता था, इसलिए वह ब्रेक की जगह रेस दबाता गया और दुखद हादसे को अंजाम दिया। घटनास्थल के आसपास दुकानों पर लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज भी पुलिस को मिली हैं, चैक की जा रही हैं। देर शाम अमित कुमार उर्फ सोनू की मैडीकल जांच में शराब पिए होने की पुष्टि हुई है। शोभायात्रा के लिए दो ट्राले लुधियाना की ट्रांसपोर्ट कम्पनी से बुक किए गए थे। दोनों ट्राले बीती रात बुक करवाने वाली कमेटी तक पहुंचे। ट्राला नम्बर पी.बी.13 ए.बी. 5826 को चालक गुरमीत सिंह लेकर आ गया।  जांच में पता चला कि अमित और ड्राइवर गुरमीत बीती रात से ही इकट्ठे थे। अमित  को  ट्राला  चलाना  नहीं आता, लेकिन वह गुरमीत के साथ ही ट्राले में सवार था। जब गुरमीत लंगर खाने के लिए नीचे  उतरा  तो  अमित  उर्फ सोनू ने ट्राला स्टार्ट कर दिया और दुर्घटना हुई। एक सवाल के जवाब में ए.सी.पी. ने बताया कि मामले की विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अमित के पास ड्राइविंग लाइसैंस नहीं है। वहीं पुलिस ने  देर  रात  ट्राला चालक गुरमीत सिंह को भी गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।  

सभी घायलों का मुफ्त उपचार होगा : ब्रह्म महिन्द्रा
जालंधर  (धवन): पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने कहा है कि श्री रामनवमी शोभायात्रा के दौरान जालंधर में हुए हादसे में घायल सभी लोगों को सरकार द्वारा मुफ्त उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। 

मृतकों के परिवार को मिलेगा 1-1 लाख, घायलों का होगा मुफ्त इलाज : जिलाधीश
दूसरी तरफ जिलाधीश वरिन्द्र शर्मा ने बताया  कि  इस  दर्दनाक  हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के पारिवारिक सदस्यों को सरकार की तरफ से 1-1 लाख  रुपए की राशि  दी  जाएगी, जबकि  इस दुखद दर्दनाक हादसे में घायलों का इलाज मुफ्त किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!