Edited By Vatika,Updated: 14 Apr, 2023 04:43 PM

बेटे के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चुन्नी लाल की आंखों में आंसू आ गए।
जालंधरः भाजपा नेता मोहिंदर भगत के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर पिता भगत चुन्नी लाल ने कहा कि मैं भाजपा के साथ हूं। बेटे के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चुन्नी लाल की आंखों में आंसू आ गए।
दरअसल, भगत के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से भाजपा में बौखलाहट हो गई और सारी लीडरशीप चुन्नीलाल भगत के घर पहुंच गई। इस दौरान चुन्नी लाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका बेटा आप में शामिल होगा। भाजपा पार्टी हर समय मेरे साथ खड़ी रही है और मैं भाजपा पार्टी के साथ ही रहूंगा। साथ ही उन्होंने भगत बिरादरी को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की है।