Edited By Vatika,Updated: 23 Jun, 2023 12:31 PM

30 सितंबर की विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार ही होगी एमडीएम कुक-कम-हेल्पर की रेशो तय
लुधियाना(विक्की) : शिक्षा मंत्री पंजाब द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील तैयार करने वाले कुक कम हेल्पर को पेश आ रही आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसे दूर करने के लिए शिक्षा विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।
इस संबंध में आज पंजाब स्टेट मिड डे मील सोसायटी द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सेकेंडरी शिक्षा/ एलीमेंट्री शिक्षा) को निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूल में विद्यार्थियों की गिनती की रेशो के अनुसार कुक कम हेल्पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा तैयार तैनात किए जाते हैं। इस संबंध में शैक्षिक सेशन की जो विद्यार्थी की संख्या 30 सितंबर को होगी उसके अनुसार ही कुक कम हेल्पर की रेशो तय की जाएगी।
अगर किसी कुक कम हेल्पर को दिशा निर्देश के अनुसार हटाया जाना बनता है तो इस संबंध में पूरा केस तैयार करते हुए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री शिक्षा) और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की सिफारिश के साथ हेड ऑफिस से पास करवाने के लिए भेजा जाए ताकि इस पर कार्रवाई की जा सके।