राजौरी में शहीद हुए गुरचरन सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 2 साल की बेटी ने दी चिता को अग्नि

Edited By Vaneet,Updated: 12 Jun, 2020 05:49 PM

martyr gurcharan singh cremated in rajouri

जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए कस्बा हरचोवाल का...

गुरदासपुर(विनोद,बेरी): जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए कस्बा हरचोवाल का सैनिक गुरचरन सिंह शहीद हो गया। सूत्रों के अनुसार शहीद गुरचरन सिंह आतंवादियों से डट कर मुकाबला करता रहा तथा आतंकवादियों को खंदेड़ देने से सफल भी हो गया था, परंतु एक आतंकवादी जो छुपा हुआ था की गोली इस सैनिक की छाती को भेद गई, लेकिन गोली लगने के बावजूद गुरचरन सिंह आतंकवादियों से मुकाबला करता रहा तथा गोली से लगे जख्म के कारण दम दोड़ दिया। 

आज देर सायं शहीद सिपाही गुरचरन सिंह की मृतक देह भारतीय फौज की यूनिट के सूबेदार नवजोत सिंह, हवलदार हरदीप सिंह, हवलदार जसपाल सिंह लेकर उसके जद्दी गांव हरचोवाल में पहुंचे, जहां आज शहीद गुरचरण सिंह का गांव के श्मशानघाट में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। सैन्य अधिकारियों ने शहीद के शव पर डाला राष्ट्रीय ध्वज शहीद के परिवार को सौंपा।

शहीद की चिता को अग्नि उसके 6 महीने के बेटे अगमदीप सिंह व 2 साल की बेटी जगजोत ने दी। शहीद के अंतिम संस्कार मौके जहां समूचे गांव की आंखें नम थीं, वहीं साथ ही शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र विक्की, सीनियर अकाली नेता हलका श्री हरगोबिंदपुर मंगल सिंह बटाला, तहसीलदार बटाला बलजिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार कादियां अमरजीत सिंह, डा. हरनेक सिंह डा. बलजीत सिंह, सुलक्खण सिंह, कुलवंत सिंह ने शहीद गुरचरण सिंह को सैल्यूट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधान बलविंद्र सिंह लाड़ी, डीएसपी संजीव कुमार, पुलिस स्टेशन इंचार्ज बलकार सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!