इंतजार करती रही दुल्हन, नहीं आया दूल्हा, लेकिन फिर आया कहानी में ट्विस्ट

Edited By Vatika,Updated: 01 Oct, 2019 03:46 PM

marry with bride in gurdaspur

विवाह करवाने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने, विवाह के दिन अचानक लापता होने तथा विवाह से पहले 5 लाख रुपए की मांग करने

गुरदासपुर (विनोद): विवाह करवाने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने, विवाह के दिन अचानक लापता होने तथा विवाह से पहले 5 लाख रुपए की मांग करने वाले दूल्हे सहित उसकी मां, बहन व एक रिश्तेदार के विरुद्ध सिटी पुलिस गुरदासपुर ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं आज दूल्हे ने अकेले ही गीता भवन मंदिर में आकर अपनी प्रेमिका से विवाह कर लिया।
PunjabKesari
दूसरी ओर दुल्हन के परिजनों का कहना है कि वह अपनी बेटी की विदाई तभी करेंगे जब दूल्हे का पूरा परिवार उनके घर आकर दुल्हन को विदा करने की बात करेगा।वर्णनीय है कि दीपिका गत दिवस दुल्हन का जोड़ा पहने बारात का इंतजार करती रही, परंतु दूल्हा अपने परिवार सहित लापता हो गया। उसने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके रमन कुमार पुत्र प्रभात चंद निवासी नजदीक अमर पैलेस गुरदासपुर से 7-8 वर्ष से प्रेम संबंध हैं तथा रमन कुमार विवाह का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसके बाद आरोपी मलेशिया चला गया तथा अब 2 माह पहले ही मलेशिया से लौटा तो विवाह की तिथि 29 सितम्बर निर्धारित हुई। गत दिवस गीता भवन मंदिर में विवाह के लिए रमन कुमार तथा उसका परिवार नहीं पहुंचा। मोबाइल पर रमन कुमार से बात की तो उसने दहेज में 5 लाख रुपए मांगे, परंतु आज अचानक गीता भवन मंदिर में दीपिका अपने परिवार सहित पहुंच गई। पता चला है कि पहले सुबह 11 बजे दूल्हे रमन कुमार ने आना था, परंतु वह काफी लेट आया जिसके बाद दोनों का विवाह हो गया। 

दूल्हा बोला- जरूरी काम था इसलिए नहीं पहुंच सका 
दूल्हे ने कहा कि मुझे गत दिवस कोई जरूरी काम पड़ गया था जिस कारण मैं विवाह में नहीं पहुंच सका। परिवार के आज न आने संबंधी उसने कहा कि वे ठीक नहीं हैं। विवाह करवाने के बाद कुछ देर बाद ही रमन वहां से चला गया, जबकि दीपिका अपने माता-पिता के साथ चली गई।

आरोपियों पर होगी कार्रवाई 
सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज कुलवंत सिंह ने कहा कि हमने गत दिवस दीपिका को समझाया था, परंतु उसने कहा था कि उसके द्वारा दर्ज कराए बयान अनुसार यदि रमन कुमार व उसके परिवार के विरुद्ध केस दर्ज न किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस ने आरोपी रमन कुमार, उसकी मां दर्शना देवी, बहन प्रिया देवी तथा रिश्तेदार मूर्ति राम निवासी गुरदासपुर के विरुद्ध केस दर्ज किया है जिसके अनुसार आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!