Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2024 10:11 AM
जहां तक खुद नवजोत सिद्धू की बात है तो वह भी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं।
पंजाब डेस्कः पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है और वह फिर से क्रिकेट कमेंटरी में शामिल हो गए हैं। इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को टिकट का ऑफर दिया है, लेकिन वह खराब सेहत का हवाला दे रही हैं। आपको बता दें कि वह कुछ समय पहले ही कैंसर से ठीक हुए हैं।
MP परनीत कौर के बीजेपी में शामिल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि पटियाला से कांग्रेस का टिकट किसे मिलेगा क्योंकि लाल सिंह और ब्रह्म महिंद्रा काफी बुजुर्ग हो गए हैं, जिसे देखते हुए संगरूर से पूर्व सांसद विजय इंदर सिंगला ने पटियाला से दावा ठोक दिया है, जो उनके पिता संत राम सिंगला का राजनीतिक करियर रहा है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को भी पटियाला से टिकट का ऑफर दिया है.। वह कुछ समय पहले तक पटियाला में काफी सक्रिय रहे हैं। हालांकि, उनके द्वारा खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया जा रहा है, जहां तक खुद नवजोत सिद्धू की बात है तो वह भी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं।