Loksabha Election: पंजाब के बिजली उभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर

Edited By Vatika,Updated: 19 Mar, 2024 03:27 PM

lok sabha election relief news for electricity consumers of punjab

लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है।  7 चरणों में हो रहे इन चुनावों में पंजाब इस अंतिम दौर के चरण में शामिल है। पं

पंजाब डेस्कः लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है।  7 चरणों में हो रहे इन चुनावों में पंजाब इस अंतिम दौर के चरण में शामिल है। पंजाब में 1 जून को चुनाव होंगे जबकि मतगणना 4 जून को होगी। इस देरी से भीषण गर्मी में हो रहे चुनावों के कारण पंजाब के नेताओं, पार्टी वर्करों व आम जनता पर भी कई तरह के प्रभाव देखने को मिलेंगे।

Powercut : शहर में कल बिजली रहेगी गुल, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित -  powercut there will be a long power cut in the city-mobile

वहीं पंजाब में चुनावों के परिणाम चाहें जो भी हों, केंद्र में सरकार चाहे जिसकी भी बने, लेकिन देश भर में अधिकतर मतदाताओं को एक फायदा तो होगा, कि इस बार जहां भी बिजली के कट लगते हैं, वहां पर राहत रहेगी। चुनावों में जनता जनार्दन के रोष का सामना न करना पड़े, इसके लिए अधिकतर राज्य अपने यहां बिजली की व्यवस्था पूरी रखेंगे। जिस तरह से गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ जाती है, उस हिसाब से इस डिमांड को पूरा करने के लिए राज्यों की सरकारें अभी से तैयारी में जुट गई हैं। 

due to lok sabha elections being held in scorching heat

सभी राज्यों की सरकारों को चिंता है कि कहीं यह न हो कि गर्मी में बिजली के लगने वाले कट राज्य के मतदाताओं को विपक्षी दल के पक्ष में वोट करने के लिए मजबूर कर दे। हालांकि यह बात उन राज्यों में लागू नहीं होती, जहां पर भीषण गर्मी नहीं पड़ती और न ही बिजली के कट लगते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!