मशहूर Kulhad Pizza Couple को लेकर आई एक और खबर , खड़ा हुआ बड़ा विवाद

Edited By Vatika,Updated: 20 Sep, 2024 11:30 AM

kulhad pizza couple

विवादों में रहने वाला मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर  सुर्खियों में हैं।

पंजाब डेस्कः विवादों में रहने वाला मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर  सुर्खियों में हैं।  दरअसल, देर रात कुछ युवकों ने अपशब्द और भद्दे कमेंट करके जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सहज अरोड़ा ने तुरंत मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर लिया।  विरोध करने पर आरोपियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी, जिस पर हंगामा हो गया।  सहज का कहना है कि जिस लड़के ने कमेंट किया  न मैं उसे जानता हूं और ना ही कभी देखा था। 

PunjabKesari

2 महीने पहले घर पर हुआ था हमला 
करीब 2 माह पहले कुल्लड़ पिज्जा कपल की कार पर हमला हुआ था। कुछ अज्ञात हमलावरों ने दंपति की कार पर पथराव कर उसका शीशा तोड़ दिया था। उस वक्त सहज अरोड़ा ने उक्त घटना की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी। सहज ने लाइव होकर कहा था कि अगर किसी को हमसे कोई दुश्मनी है तो समझ में आता है लेकिन क्या कार से कोई दुश्मनी थी? 

बता दें कि पिछले  साल कुल्हड़ पिज्जा कपल का कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद काफी बवाल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को भी पकड़ा था जो कपल के रेस्टोरेंट में काम करती थी। कपल की वीडियो वायरल होने के बाद से वह काफी विवादों में रहे हैं। हालांकि पहले सहज ने कहा था कि उक्त वीडियो उनका नहीं है, लेकिन फिर सहज ने माना कि उक्त वीडियो उन्हीं का है और वह एक बड़ी गलती थी। 

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!