Air India की Flights को लेकर खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी एक और धमकी, Video Viral

Edited By Vatika,Updated: 27 Nov, 2024 03:14 PM

khalistani terrorist threat

पन्नू ने कहा कि अब अमेरिकी राष्ट्र्रपति ट्रम्प के एमएजीए आंदोलन का अनुसरण करने का समय है।

गुरदासपुर(विनोद): खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी किया है। पन्नू ने वीडियो के जरिए उसने 26 जनवरी 2025  तक अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में एयर इंडिया के संचालन को बंद करने की धमकी दी। पन्नू ने यह भी कहा कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को ख़त्म करने के लिए रक्तहीन युद्ध शुरू करने की योजना बना रहे हैं और उन्होंने नए चुने गए अमेरिकी राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एमएजीए बेस की ओर इशारा किया और अमेरिकियों से भारतीय उद्योगों को रोकने का आग्रह किया। पन्नू ने कहा कि अब अमेरिकी राष्ट्र्रपति ट्रम्प के एमएजीए आंदोलन का अनुसरण करने का समय है।

अमेरिकी उद्योग को मजबूत करने का एकमात्र तरीका नौकरियां पैदा करना और भारतीय उद्योगों को अवरुद्ध और प्रतिबंधित करना है। हमने भारतीय अर्थव्यवस्था, एक समय में एक उद्योग को खत्म करने के लिए रक्तहीन युद्ध शुरू किया। पन्नु ने कहा, हम विमानन उद्योग से शुरुआत करते हैं। 26 जनवरी 2025 तक हम अमेरिका, कनाडा, इटली, यूके और ऑस्ट्रेलिया में एयर इंडिया का परिचालन बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि उनका खालिस्तानी संगठन, सिख्स फॉर जस्टिस, भारत को यूएसएसआर की तरह बाल्कनाइज(तबाह) करना चाहता है। बाल्कनीकरण से तात्पर्य किसी क्षेत्र, देश या समूह के छोटे, अक्सर शत्रुतापूर्ण या खंडित इकाइयों में विभाजन से है, जो आमतौर पर जातीय, राजनीतिक या सांस्कृतिक आधार पर होता है, जिसके परिणामस्वरूप संघर्ष या अस्थिरता होती है।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में पन्नू ने इसी तरह की धमकी दी थी, जिसमें एयर इंडिया के संचालन को बाधित करने की धमकी दी गई थी। चरमपंथी संगठन के संस्थापक ने अक्टूबर में सिख नरसंहार की 40वीं बरसी का हवाला देते हुए यात्रियों से 1 से 19 नवम्बर के बीच एयर इंडिया की उड़ानों से बचने का आग्रह किया था, जिसमें धमकी दी गई थी कि एयर इंडिया पर हमला संभव है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!