करवा चौथ: महिलाओं में चला सजने-संवरने का कंपटीशन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Oct, 2017 06:48 PM

karva chautha compression of women running in women

पति की दीघार्यु की कामना को लेकर रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत को लेकर त्योहार की पूर्व संध्या...

श्री मुक्तसर साहिब(खुराना): पति की दीघार्यु की कामना को लेकर रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत को लेकर त्योहार की पूर्व संध्या पर बाजार गुलजार रहे। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर महिलाओं में सजने-संवरने को लेकर कंप्टीशन चलता नजर आया। शहर के विभिन्न ब्यूटी पार्लरों पर जहां महिलाएं व युवतियां श्रृंगार करती नजर आईं, वहीं मनियारी की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ श्रृंगार का सामान खरीदो-फरोख्त करते हुए दिखाई दी। हलवाइयों की दुकानों पर भी व्रत में इस्तेमाल होने वाली मठियों व फैनियां खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही थी। 


बाजारों में लगी राैनक
व्रत के चलते दिन भर बाजारों में खूब चहल-पहल रही। इस बार करवा चौथ व्रत रविवार को आने के चलते महिलाओं में पहले से ’यादा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस बार छुट्टी के चलते ’अधिकतर पति इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी के साथ घर पर ही त्योहार मनाते नजर आएंगे। कथरवा चौ के चलते शनिवार को बाजारों में खूब रौनक रही। शहर के बिजली वाला खूह पर तो शाम के समय मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं व युवतियों का आगमन लगा रहा।


करवाचाैथ को लेकर महिलाअों में भारी उत्साह 
यहां कई जगह मेहंदी लगाने वाले महिलाओं के हाथों व पांवों पर सुंदर मेहंदी लगाते दिखाई दिए। वहीं इस मार्केट में विभिन्न दुकानों पर महिलाएं करवा चौथ से संबंधित सामान की खरीददारी करती रही। गोपाल सिंह स्ट्रीट में भी लेडीज कपड़ा विक्रेताओं की दुकानों पर शाम के समय नए सूट की खरीदो-फरोख्त के लिए महिलाओं का तांता लगा नजर आया। ब्यूटी पार्लरों पर भी महिलाएं फैशियल, ब्राइडल, मेकअप, ब्लीचिंग आदि के लिए पहुंच रही थीं। गौरतलब है कि करवा चौथ पर महिलाओं द्वारा सजने-संवरने को खास तरजीह दी जाती है। इस दिन हर महिला दूसरी महिला के मुकाबले खूब सुंदर दिखना चाहते हैं। इसी कंप्टीशन में महिलाएं करवा चौथ की पूर्व संध्या खूब संजती-संवरती नजर आईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!