Edited By VANSH Sharma,Updated: 01 Mar, 2025 08:28 PM

जिले में हुए बार एसोसिएशन चुनावों में आदित्य जैन तीसरी बार अध्यक्ष बने हैं। इन चुनावों में जो खास बात देखने को मिली,
जालंधर : जिले में हुए बार एसोसिएशन चुनावों में आदित्य जैन तीसरी बार अध्यक्ष बने हैं। इन चुनावों में जो खास बात देखने को मिली, वो यह है कि संयुक्त सचिव पद के लिए साहिल मल्होत्रा विजयी रहे हैं। साहिल मल्होत्रा को 1463 वोट मिले, जबकि उनके विरुद्ध मैदान में उतरे मोहम्मद साजिद को 340 वोट मिले। इस चुनाव में साहिल सबसे ज्यादा मार्जिन से जीते हैं। उनका वोट अंतर 1123 मत रहा और बार एसोसिएशन के इस बार के चुनावों में यह सबसे बड़ा मार्जिन है।
युवा वकील साहिल मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें इस पद के लिए जो बार के सदस्यों ने जिम्मेदारी दी है, उसे वह निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों को आ रही समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि इन चुनावों में राम छाबड़ा सीनियर वाइस प्रधान, रोहित गंभीर सचिव, सूरज प्रताप जूनियर वाइस प्रेसिडेंट, और सह सचिव एडवोकेट सोनालिका को नियुक्त किया गया है।