Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Sep, 2023 12:19 AM

जालंधर के गांधी नगर में एक परिवार में लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया है, जहां पर अपनी बहू से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला ने न्याय की गुहार लगाई है।
जालंधर : जालंधर के गांधी नगर में एक परिवार में लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया है, जहां पर अपनी बहू से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला ने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी बहू प्रीति उन पर अत्याचार कर रही है तथा उसके भाई कई बार उनके घर आते हैं और मारपीट करते हैं। उनके बेटे की शादी को 13 साल हो गए हैं। बहु व उसके भाई उनके घर आकर उनसे मारपीट करते है, इससे पहले भी कई बार हमला कर चुके हैं तथा आज भी उसके भाई घर आए तथा घर आकर उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। घर आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी तथा हम दोनों पति-पत्नी को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने बहु व उसके मायके वालों से बहुत परेशान हैं। आए दिन उनके घर आकर मारपीट करते हैं तथा आज भी उन पर जानलेवा हमला किया गया है जिसके बाद पीड़ित दंपत्ति इलाज करवाने अस्पताल पहुंचा हुआ है।