POK Air Strike: कार्रवाई के बाद पंजाब बॉर्डर पर आकाश मिसाइल तैनात

Edited By Suraj Thakur,Updated: 26 Feb, 2019 12:54 PM

india deployed akash missile on punjab border

यह मिसाइल लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइल और हवा से जमीन पर वार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइलों को भी आसानी से निशाना बना सकती है।

जालंधर, दिल्ली। भारतीय वायुसेना का ऑपरेशन सफल होने के बाद पाकिस्तानी की जवाबी कार्रवाई के अंदेशे से पंजाब की सीमा पर आकाश मिसाइल तैनात कर दी है। सूत्रों के मुताबिक POK में कार्रवाई के बाद पंजाब बॉर्डर पर आकाश मिसाइल की तैनाती के साथ एयर डिफेंस सिस्टम को भी अलर्ट कर दिया गया है। आकाश मिसाइल में करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने की क्षमता है। यह 55 किलोग्राम के विस्फोटक अपने साथ ले जा सकती है। यह किसी भी मौसम में काम कर सकती है और मीडियम रेंज एयर टारगेट पर अचूक वार करती है।PunjabKesari ऐसी है मारक क्षमता...
आकाश को रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान यानी डीआरडीओ की ओर से विकसित किया गया है। यह मिसाइल लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइल और हवा से जमीन पर वार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइलों को भी आसानी से निशाना बना सकती है। इसका सिस्टम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कई तरफ से आते खतरों को एकसाथ आसानी से निशाना बनाया जा सके। इस मिसाइल में रैमजेट रॉकेट सिस्टम इस्तेमाल किया गया है जो ऑटोपायलट सिस्टम से लैस है। ये सिस्टम मिसाइल की मारक क्षमता और ज्यादा सटीक बना देती है।PunjabKesariपाक के खिलाफ हुई कार्रवाई...
भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया। भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। अभी तक हमले से हुए नुकसान का आकलन नहीं हुआ है। उधर पाकिस्तान की सेना आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!