NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों में अपराधियों की जायदाद होगी अटैच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Sep, 2017 08:25 AM

in cases registered under ndps act  the property of criminals will be attached

प्रदेश और खास तौर पर जिले में पिछले कुछ समय से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ और नशा कारोबार में हुई बेतहाशा वृद्धि के कारण थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकद्दमों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है।

जालंधर (अमित): प्रदेश और खास तौर पर जिले में पिछले कुछ समय से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ और नशा कारोबार में हुई बेतहाशा वृद्धि के कारण थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकद्दमों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत दर्ज केसों की गिनती के कारण पुलिस प्रशासन ने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है। इसके तहत ऐसे अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, ताकि उनको वित्तीय तौर पर कमजोर किया जा सके।

इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने जिले में अलग-अलग थानों में दर्ज हुए एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामलों में दोषी व्यक्तियों की प्रॉपर्टी की मुकम्मल जानकारी प्राप्त करने के लिए रैवेन्यू विभाग से मदद मांगी है। इसी कड़ी में डी.आर.ओ. (डिस्ट्रिक्ट रैवेन्यू अफसर) को एक पत्र लिखकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किए गए मामलों के दोषियों की जायदाद और उनकी फर्दें मुहैया करवाने के लिए लिखा गया है।

साल 2010 से लेकर आज तक भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी के बाद दर्ज मामलों की एक लिस्ट बनाकर डी.आर.ओ. को सौंपी गई है ताकि वह उक्त अपराधियों की जिस तहसील में कोई जमीन-जायदाद है उसकी विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर उनकी रजिस्ट्रियों की कापियों और फर्दों सहित पुलिस विभाग के पास भेज दें। पहले चरण में कुल 18 ऐसे लोगों की जानकारी मांगी गई है।

किस-किस की जायदाद की मांगी गई जानकारी
सोनू पुत्र दौलत राम निवासी मकान नं.-1011/1, राम नगर, जालंधर।  राकेश नागर पुत्र ईश्वर नागर निवासी मकान नं 341/2, बलदेव नगर।
परमजीत उर्फ रोहित पुत्र सुखदेव सिंह निवासी 3098, गुरु नानकपुरा नकोदर, जिला जालंधर। 
मोहित उर्फ मिंटू पुत्र वेद प्रकाश निवासी मकान नंबर 874, बस्ती दानिशमंदा।
हिम्मत वडेरा पुत्र सुरिन्द्र कुमार निवासी एन.सी. -206/76, मोहल्ला कोट किशन चंद, जालंधर। 
मनी पुत्र जगदीश राम कौम वाल्मीकि निवासी लोसड़ीवाल थाना आदमुपर।
विलियम उर्फ पिंका पुत्र महिन्द्र पाल निवासी लेसड़ीवाला थाना आदमपुर।
कबाल सिंह उर्फ लालू निवासी धरैता थाना गोराया, जिला जालंधर। 
सतनाम सिंह पुत्र सुलक्खन सिंह कौम मजहबी सिंह निवासी नजदीक मठ शाह दरगाह, संतोषी नगर।
धर्मेन्द्र सिंह उर्फ अर्जुन सिंह पुत्र मोहन लाल कौम राजपूत निवासी बलदेव नगर, जालंधर। 
विजय कुमार पुत्र जगदीश कुमार कौम धनाकियां निवासी गली नंबर 2, नजदीक रविदास नगर, जालंधर। 
धर्मन्द्र उर्फ अरुण पुत्र मोहन लाल कौम राजपूत निवासी गली नंबर 2, नजदीक रविदास नगर, जालंधर। 
मुरगोश उर्फ मुर्गा पुत्र कप्पू स्वामी निवासी संतोषी नगर, काजी मंडी।
रजिन्द्र पाल उर्फ शिंदा पुत्र आत्मा राम निवासी गांव धोगड़ी थाना मकसूदां, जालंधर।  
निशा चौधरी पत्नी प्रदीप चौधरी निवासी मकान नं. 144, अशोक विहार, थाना डिवीजन नंबर. 1 जालंधर।  
जसवीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र अमीर सिंह निवासी राम बाबू मोहल्ला, जिला बठिंडा हाल निवासी हरपाल सिंह उर्फ मिंटू निवासी 1311 संतोषी नगर, जालन्धर।
पिंकी पत्नी मुन्ना निवासी मकान नंबर 1311, संतोषी नगर, जालंधर। 
मनवीर सिंह उर्फ मन्नू पुत्र स्व. सुखदेव सिंह निवासी मकान नं. 2360, वार्ड नंबर 7, जालंधर।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!