Big Breaking: Nabha Jail ब्रेक कांड के Mastermind से जुड़ी अहम खबर आई सामने

Edited By Paras Sanotra,Updated: 26 Aug, 2023 04:17 PM

important news related to the mastermind of nabha jail break

नाभा जेल ब्रेक कांड से जुड़ी बेहद अहम खबर सामने आई है।

पंजाब डेस्क: नाभा जेल ब्रेक कांड से जुड़ी बेहद अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर रमनजीत रोमी की याचिका को Hong Kong हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। जिसके बाद अब उक्त गैंगस्टर रमनजीत रोमी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि गैंगस्टर रोमी हॉन्ग-कॉन्ग पुलिस की हिरासत में है और पंजाब पुलिस इस केस की जांच कर रही है। दरअसल, गैंगस्टर रोमी ने हवालगी को रोकने संबंधी हॉन्ग-कॉन्ग हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी।

उल्लेखनीय है कि रमनजीत रोमी ने विदेश में बैठ कर नाभा जेल ब्रेक कांड की सारी साज़िश रची थी और इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। वहीं अब इस मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। ए.जी.टी.एफ. लगातार ऐसे गैंगस्टर्स को लेकर गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है जो विदेश में बैठ कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में लगे रहते हैं।

यह भी जानकारी मिली है कि वकील रमनजीत रोमी को भारत में लाने की प्रक्रिया में लगे हुए थे और बचने के लिए गैंगस्टर रोमी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें उसने संदेह जताया था कि उसके साथ अमानवीय व्यवहार हो सकता है लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी इस याचिका को ख़ारिज कर दिया था। गौरतलब है कि ये घटना वर्ष 2016 की है जब कुछ गैंगस्टरों द्वारा नाभा जेल पर हमला किया गया था और पुलिस की वर्दी में आए उक्त गैंगस्टर जेल में कैद दूसरे गैंगस्टरों को छुड़ा कर वहां से फरार हो गए थे।

इस घटना की सारी रूपरेखा विदेश में बैठ कर उक्त गैंगस्टर रोमी ने तैयार की थी। इस सारे कांड में गैंगस्टर विक्की गौंडर और उसके साथी प्रेमा लाहोरिया का नाम सामने आया था जिनका साल 2018 में ए.जी.टी.एफ. ने राजस्थान में एनकाउंटर कर दिया था। इस सारे मामले में कुल 34 लोगों पर चार्जशीट दायर की गई थी। मामले में वांछित अन्य आरोपियों को 10-10 साल की सज़ा मार्च 2023 में हो चुकी है और मुख्य आरोपियों को इस मामले में 20-20 साल की सज़ा हुई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!