विधायकों की खरीद-फरोख्त बनता जा रहा राष्ट्रीय मुद्दा, केजरीवाल-मान की नजर 2024 के चुनाव पर

Edited By Urmila,Updated: 16 Sep, 2022 12:23 PM

horse trading is becoming a national issue kejriwal mann eyeing 2024 elections

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है।

जालंधर (धवन) : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है इसलिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों को दिल्ली बुलाया है, जहां वह 18 सितंबर को उनसे मुलाकात करेंगे और उसके बाद केजरीवाल इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नजरें असल में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है। केजरीवाल ने पहले भाजपा पर दिल्ली में उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था और अब उनकी पार्टी ने उन पर पंजाब में आप के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए में खरीदने का आरोप लगाया है।

आम आदमी पार्टी का मानना ​​है कि अगर उसे 2024 में बी.जे.पी. को चुनौती देनी है तो उसे राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के विकल्प के तौर पर खुद को मजबूती से पेश करना होगा। यह तभी होगा जब लोगों में यह संदेश जाएगा कि केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी के साथ ज्यादती कर रही है। आम आदमी पार्टी ने भी इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया है क्योंकि कुछ महीनों के बाद हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इन राज्यों में भी वह बी.जे.पी. को टक्कर देने के लिए इस मुद्दे को उठाएंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!