हिंदू नेताओं की हत्या का मामला, डीजीपी की सीनियर अधिकारियों से चली 5 घंटे मीटिंग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Nov, 2017 12:28 PM

hindu leaders killing case  5 hours of meetings with dgp senior officers

जिला फरीदकोट के थाना बाजाखाना अधीन गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में डेढ़ वर्ष पहले 13 जून 2016 को डेरा प्रेमी गुरदेव सिंह की हत्या हुई थी।

मोगाः जिला फरीदकोट के थाना बाजाखाना अधीन गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में डेढ़ वर्ष पहले 13 जून 2016 को डेरा प्रेमी गुरदेव सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले में थाना बाजाखाना के तत्कालीन प्रमुख अशोक कुमार ने तरलोक सिंह उर्फ लाडी खिलाफ थाना बाघा पुराना में हथियार एक्ट तहत केस दर्ज कराया था। 


पुलिस ने 17 दिसंबर 2016 को थाना बाघापुराना अधीन गांव बुद्ध सिंह वाला, पास पुल ड्रेन के पास आरोपी तरलोक सिंह उर्फ लाडी (जम्मू एवं कश्मीर) की निशानदेही पर देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस 9 एमएम और एक खोल कारतूस बरामद किया था। पुलिस सूत्रों अनुसार हिंदू नेताओं की हत्या में गिरफ्तारी आरोपियों से लाडी के भी तार जुड़े थे। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि की है।

वहीं सी.आई.ए. स्टाफ में मोगा और बटाला पुलिस के अलावा काउंटर इंटेलिजेंस और खुफिया विभाग के साझे ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार हाईप्रोफाइल गिरोह से बुधवार को पूछताछ की गई। इस मौके पंजाब पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने सीनियर अधिकारियों से 5 घंटे बंद कमरे मीटिंग की।


इस मौके उन्होंने कोई प्रेस कान्फ्रेंस नहीं की, लेकिन जाते हुए उन्होंने यहां के स्पेशल स्टाफ की प्रशंसा करते की व कहा कि गिरफ्तार गर्मखियाली और गैंगस्टर गठजोड़ हाईप्रोफाइल 4 सदस्यों के गिरोह से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने गिरोह की गिरफ्तारी के बाद आरआरएस नेता जगदीश गगनेजा और राविंदर गोसाईं और पादरी सुलतान मसीह समेत किये गए छह हत्या के मामले सुलझाने का दावा किया। साथ ही कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया धर्मेंद्र उर्फ गुगनी गैंगस्टर पुलिस रिमांड पर है। उस पर जेल में बैठकर साजिश के तहत हत्याओं के लिए हथियार और गोली मुहैया कराने का आरोप है। सूत्रों अनुसार गिरोह की विदेशों में मुलाकात हुई और वहां उनको प्रशिक्षण भी दिया गया।


बता दें कि पंजाब पुलिस ने इंग्लैंड से कई साल रहने बाद भारत लौट रहे दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जम्मू के रहने वाले जिम्मी सिंह की गिरफ्तारी की थी। इसके बाद इंग्लैंड नागरिक जगतार सिंह जौहल उर्फ जग्गी, जिसकी हाल ही में शादी हुई थी, को जालंधर से और गैंगस्टर धर्मेंद्र उर्फ गुगनी जो लुधियाना जिले के मेहरबान का निवासी है, को मोगा पुलिस ने नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत से 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। चौथा आरोपी रमनदीप सिंह लुधियाना का टैक्सी चालक बताया जा रहा है। इसेे बुधवार को बाघापुराना कोर्ट में पेश कर 13 नवंबर तक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!