Heart of Asia नहीं मिलेंगे भारत-पाक के दिल

Edited By Updated: 03 Dec, 2016 11:49 AM

heart of asia summit

छठे हार्ट ऑफ एशिया के लिए अमृतसर पूरी तरह तैयार हो चुका है। 4 दिसम्बर तक चलने वाली इस कांफ्रैंस में लगभग 40 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इनकी सुरक्षा व रहने-खाने के अति आधुनिक प्रबंध किए गए हैं। पूरे अमृतसर की साफ-सफाई को लेकर देखने योग्य जगह जहां...

अमृतसर (स.ह.): छठे हार्ट ऑफ एशिया के लिए अमृतसर पूरी तरह तैयार हो चुका है। 4 दिसम्बर तक चलने वाली इस कांफ्रैंस में लगभग 40 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इनकी सुरक्षा व रहने-खाने के अति आधुनिक प्रबंध किए गए हैं। पूरे अमृतसर की साफ-सफाई को लेकर देखने योग्य जगह जहां हार्ट ऑफ एशिया के शिष्टमंडल के मैंबर विशेष तौर पर पहुंचेंगे, की सुरक्षा भी अति आधुनिक  यंत्रों के अलावा उच्चाधिकारियों की निगरानी व नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय माप-दंडों के अनुसार की गई है। 

 इसमें 15 देश शामिल होने के अलावा 16 अन्य सहयोगी व 13 क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस कांफ्रैंंस में हिस्सा लेने वाले मुख्य देश अफगानिस्तान, अजरबाईजान, चीन, भारत ईरान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान, यूनाइटिड अरब अमीरात, सहयोगी देशों में अस्ट्रेलिया, कैनेडा, डैनमार्क, फ्रांस, ईराक, इटली, जापान, नार्वे, पोलैंड, स्पेन, स्वीडन, यू.के. व यू.एस.ए. है। इस 6वीं कांफ्रैस के लिए 13 के करीब क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आर्गेनाइजेशनों की शमूलियत हो रही है। इनमें मुख्य तौर पर यूनाइटिड नैशनल, आगा खान डिवैल्पमैंट नैटवर्क, सैंट्रल एशिया रिजिनल इकोनोमिक को-आप्रेशन, एशियन, डिवैल्पमैंट बैंक, यूरोपियन यूनियन, साऊथ एशिया एसोसिएशन रिजनल को-आप्रेशन आदि हैं।   

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत व पाकिस्तान दोनों द्वारा एक-दूसरे को अभी तक बातचीत का निमंत्रण नहीं दिया गया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि हम भारत के साथ बातचीत करने लिए तैयार हैं। गेंद भारत के पाले में है, लेकिन अभी तक उनको भारत से बातचीत के लिए कोई भी संदेश नहीं मिला है। इसी प्रकार भारत द्वारा भी कहा गया है कि पाकिस्तान को अभी तक बातचीत के लिए कोई भी संदेश नहीं भेजा है, जबकि पहले यह समझा जा रहा था कि आतंकवाद सहित और भी कई मुद्दों पर भारत-पाकिस्तान मध्य बातचीत हो सकती है।हालात से लग रहा है कि भारत-पाकिस्तान में शांति की बातचीत होने की संभावनाएं लगभग खत्म ही हैं। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!