गुरुद्वारे से उठाकर ग्रंथी सिंह से पार की शर्म की सारी हदें, Video देख खौल उठेगा खून

Edited By Vatika,Updated: 18 Aug, 2022 04:33 PM

gurudwara sahib granthi video viral

पंजाब के मलेरकोटला से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक ग्रंथी सिंह की मारपीट की गई

मलेरकोटलाः पंजाब के मलेरकोटला से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक ग्रंथी सिंह की मारपीट की गई और उसके बाद उस पर पेशाब तक फेंका गया है। पहले ग्रंथी सिंह को गुरुद्वारे से उठाकर घर लाया गया उसको डंडे से बेरहमी से पीटा गया। वहीं ग्रंथी सिंह के मुंह पर काली सिहाई पोथी गई और उसका जबरन मुंह काला कर पेशाब फेंका गया। सूत्रों के मुताबिक़ उससे पेशाब पिलाने की भी कोशिश की गई।

जानकारी के अनुसार  यह घटना अब्दुल्लापुर चुहाना की है, जहां ग्रंथी सिंह गुरूद्वारे में बतौर ग्रंथी का काम करता था। ग्रंथी सिंह ने अपनी शिकयत पत्र मे लिखा कि  वह गुरूद्वारे में काम करता है, जिस कारण कई महिलाएं उसे खाना दे जाती है। यहां तक कि एक महिला उसे घर पर खाने के लिए बुलाती थी लेकिन उसका लड़का गलत समझता था। एफ.आई.आर. में ग्रंथी ने लिखा कि हमारा कोई संबंध नहीं है। इस बात को लेकर  उस महिला के लड़के ने ग्रंथी सिंह को फ़ोन करके गुरूद्वारे से बहार बुलाया जब वो बहार गया तो  उससे जबरस्ती गाड़ी में बिठया गया और अपने घर ले गया ।  जिसके बाद ग्रंथी सिंह को वहां बांध कर डंडे से बेहरहमी से पीटा गया और जातिसूचक शब्द कहें। वहीं इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!