Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Dec, 2023 04:38 PM

फिरोजपुर से एक दुखदायी खबर सामने आई है।
फिरोजपुर : फिरोजपुर से एक दुखदायी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक घर में चल रही शादी की तैयारियां उस समय मातम में बदल गईं, जब दूल्हे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल युवक अपनी शादी के लिए कार बुक करने जा रहा था, कि हादसे का शिकार हो गया। जिस कारण घर में आने वाली खुशियां मातम में बदल गई है। मृतक की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिवारिक सदस्यों का कहना है कि गुरदीप अपने 2 दोस्तों के साथ शादी के लिए कार बुक करने जा रहा था। जब वे नैशनल हाईवे पर क्राऊन पैलेस के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिस कारण गुरदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि अगले माह ही गुरदीप की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही गुरदीप की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, और युवक अपनी शादी के लिए कार बुक करने जा रहा था, कि रास्ते में एक तेज रफ्तार कार द्वारा टक्कर मारने से युवक की मौत हो गई है।