GNA विश्वविद्यालय में 5वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन

Edited By Kamini,Updated: 13 Feb, 2023 08:32 PM

grand event of 5th international conference at gna university

जी.एन.ए विश्वविद्यालय में आतिथ्य संकाय ने आईसीओएचओएसटी 2023 के तत्वावधान में आतिथ्य और पर्यटन पर एक दिवसीय 5 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

फगवाड़ा (जलोटा): जी.एन.ए विश्वविद्यालय में आतिथ्य संकाय ने आईसीओएचओएसटी 2023 के तत्वावधान में आतिथ्य और पर्यटन पर एक दिवसीय 5वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य विषय 'पर्यटन पर पुनर्विचार, आतिथ्य और पर्यटन उद्योग के भविष्य को नया रूप देना' था। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रतिनिधियों को आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र के भविष्य के बारे में पुनर्विचार करना रहा।

PunjabKesari

सम्मेलन का उद्घाटन जीएनए विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर प्रो. हेमंत शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवदुलार सिंह ढिल्लों, आईएएस (सेवानिवृत्त) सचिव सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंजाब राज्य रेड क्रॉस थे। मुख्य भाषण डॉ. रॉबर्ट जे थॉम्पसन, सीएचए, टीएमपी, विलियम कैरी विश्वविद्यालय, यूएसए और डॉ. निमित चौधरी, प्रोफेसर, पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन विभाग, प्रबंधन अध्ययन संकाय, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने दिया। इस अवसर पर  विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, गुरुग्राम की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सविता शर्मा विशिष्ट मानद अतिथि थीं। उद्योग के प्रख्यात विशेषज्ञ डॉ. शेफ परविंदर सिंह बाली, कॉर्पोरेट शेफ- लर्निंग एंड डेवलपमेंट, ओबेरॉय सेंटर ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट थे।

PunjabKesari

सम्मेलन में देश भर के कई प्रतिनिधियों और शोधार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उद्योग विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ बातचीत की और पैनल चर्चा भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान 2 तकनीकी सत्र रहे जिनमें देश भर के प्रतिनिधियों और शोध विद्वानों द्वारा 20 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडमिक जीएनए विश्वविद्यालय के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया। कॉन्फ्रैंस में डॉ. दीपक कुमार ने बतौर चेयरपर्सन और शेफ धीरज पाठक ने संयोजक के तौर पर हिस्सा लिया।  

PunjabKesari

प्रो. चांसलर सरदार गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा कि इस सम्मेलन को पूरे जोर-शोर से जीएनए यूनीवर्सिटी द्वारा आयोजित करने में टीम के प्रयासों को देखकर खुशी हो रही है। डॉ. वी.के रतन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के आयोजनों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखना गर्व की बात है। डॉ. मोनिका हंसपाल ने कहा कि जीएनए विश्वविद्यालय हमेशा अकादमिक और साथ ही सह-पाठ्यचर्या विकास संबंधी ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु विशेष प्रयास करता है जिससे छात्रों को उनके जीवन के सभी क्षेत्रों में जागरूक किया जा सके। इस मौके पर अनेक गण्यमान्य मौजूद थे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!