कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिला बनाई अश्लील वीडियो, फिर रिलेशन न बनाने पर मारे थप्पड़

Edited By Tania pathak,Updated: 03 Aug, 2020 05:40 PM

got intoxicating thing in cold drinks then slapped for not making relation

साजिश रच कर बहन के बहाने मुझे अपने घर बुला लिया और कोल्ड्रिंक में कोई चीज मिला दी, जिसके साथ वो...

बटाला (बेरी): लड़की की वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले युवक समेत 2 के विरुद्ध थाना सी.टी. की पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। पुलिस को दी जानकारी में बटाला निवासी एक लड़की ने बताया कि वह 10वीं कक्षा में पढ़ती है और युवक साहिल पुत्र बिट्टू निवासी बटाला की बहन के साथ मेरी जान पहचान थी, जिसके चलते उक्त युवक के साथ भी जान -पहचान हो गई।

एक दिन उस ने साजिश रच कर बहन के बहाने मुझे अपने घर बुला लिया और कोल्ड्रिंक में कोई चीज मिला दी, जिसके साथ वो बेसुध हो कर गिर गई, जिस पर उक्त युवक ने मेरी वीडियो बना कर फोटो खींच ली और 17 जुलाई को जब मैं पेपर देने के लिए जा रही थी तो रस्ते में भी मुझे रोक कर मेरे साथ सेल्फी लेने की ज़िद की और जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मेरे थप्पड़ मारें और धमकी दी कि रिलेशन न बनाया तो वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। लड़की के मुताबिक अगले दिन 18 जुलाई को उक्त युवक ने एक लड़की को मेरे घर भेजा, जिस ने आते पहले मेरे थप्पड़ मारें और बुरा -भला कह कर चली गई। मामले संबंधी एएसआई अमनदीप कौर ने कार्यवाही करते थाना सीटी में लड़की के बयानों पर कथित आरोपी साहिल और संबंधी लड़की के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज कर दिया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!