Bus में सफर करने वालों के लिए अहम खबर, बड़ा कदम उठाने जा रही पंजाब सरकार

Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2024 12:37 PM

good news for bus service

राज्य का सार्वजनिक परिवहन उपक्रम, पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन

चंडीगढ़: राज्य का सार्वजनिक परिवहन उपक्रम, पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पी.आर.टी.सी.) बुनियादी ढांचे का विस्तार करने और इसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से गिद्दड़बाहा के गांव दौला में अपने पहले सब-डिपो की स्थापना के साथ एक अहम मील का पत्थर स्थापित करने जा रही है।

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 3.36 करोड़ रुपए की लागत वाली यह परियोजना 31 जनवरी, 2025 तक पूरी करके चालू कर दी जाएगी। यह परियोजना न केवल बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी सीधे तौर पर हल करेगी। भुल्लर ने बताया कि इसके अतिरिक्त पटियाला के पुराने बस स्टैंड का भी पुनर्विकास कर दिया गया है, जिससे अब चीका, समाना, नाभा, राजपुरा, घन्नौर और पिहोवा सहित 30  किलोमीटर के दायरे में आने वाले आसपास के कस्बों के लिए बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। विभाग अपने बेड़े का और विस्तार करने जा रहा है और किलोमीटर स्कीम के जरिए लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है। विभाग में कुल 85 नई बसें शामिल की जाएंगी और 81 लोगों को लैटर ऑफ इंटैंट जारी कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि स्व- रोजगार के अधिक अवसर पैदा कर स्थानीय उद्यमियों को अधिक सशक्त बनाते हुए राज्य सरकार की रोजगार देने की प्रतिबद्धता को साकार किया जा रहा है। पी.आर.टी.सी. द्वारा एक बड़े सोलर प्लांट प्रोजैक्ट को अंतिम रूप दे रहा है। मंत्री ने बताया कि इस अहम सौर परियोजना के तहत मुख्यालय, सभी डिपुओं और बस स्टैंडों में सोलर से लैस सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। 2.87 करोड़ रुपए की लागत वाले प्रस्तावित 775 किलोवाट सोलर प्रोजैक्ट से पी. आर.टी.सी. सालाना 97 लाख रुपए की बिजली की बचत करेगी। इस परियोजना की राशि की वापसी के लिए अनुमानित अवधि 3 साल से भी कम होगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!