दोस्ती पर दाग : 4 साल पुराने दोस्त का सिर्फ इस छोटी सी वजह से कर दिया Murder, पुलिस ने दबोचा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2024 07:28 PM

friendship shamed 4 year old friend murdered for this small reason

4 साल पुराने दोस्त द्वारा कारोबार का 20 हजार समय पर न देने पर दातर से वार कर दूसरे दोस्त ने मर्डर कर दिया। मृतक मोहम्मद हनीफ 10 साल की बेटी का पिता था। इस मामले में थाना हैबोवाल की पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर 3 दिनों में सोल्व कर लिया।

लुधियाना (ऋषि): 4 साल पुराने दोस्त द्वारा कारोबार का 20 हजार समय पर न देने पर दातर से वार कर दूसरे दोस्त ने मर्डर कर दिया। मृतक मोहम्मद हनीफ 10 साल की बेटी का पिता था। इस मामले में थाना हैबोवाल की पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर 3 दिनों में सोल्व कर लिया। पुलिस ने आरोपी को उस समय पकड़ा जब वह घर पर अपने कपड़े उठाने आया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग किया गया दातर व मृतक की स्कूटी भी बरामद कर ली है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित खन्ना (29) निवासी लक्ष्मी नगर, हैबोवाल के रूप में हुई है। आरोपी तलाकशुदा है। लगभग 4 साल पहले उसकी दोस्ती मोहम्मद हनीफ के साथ हुई थी, जो गांव जस्सियां में आजाद गैस एजैंसी के पास किराए की जगह लेकर खेती करता था और मूल रूप से मालेरकोटला का रहने वाला था और लगभग 5 साल पहले अपने ससुराल घर पर आकर पत्नी संग रहने लग पड़ा था।

दोनों लगभग 4 सालों से गाय भैंसे एक साथ मिलकर खरीदने का काम करते थे। इसी कारोबार की 20 हजार रुपए की पेमैंट हत्यारे ने काफी समय से लेनी थी। रविवार को हर रोज की तरह दोनों मिले, जिसके बाद एक साथ बैठकर चाय पी फिर तभी अचानक पैसे की बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद उसके सिर पर दात मारकर मौत के घात उतार दिया। हत्या का पता तब चला, जब मृतक के परिजन ढूंढते हुए खेतों में पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच दौरान आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन कर रिमांड मांगा गया था, ताकि पता चल सके कि हत्या में कोई ओर शामिल है या नही, लेकिन फिलहाल 2 दिन का रिमांड हासिल हुआ है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!