Edited By Vatika,Updated: 27 Nov, 2023 03:53 PM

अमरीका भेजने के नाम पर एजैंट ने की लाखों रुपए की ठगी
नवांशहर: अमरीका भेजने का झांसा देकर 16.67 लाख रुपए की ठगी करने वाले एजैन्ट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में बिकर सिंह पुत्र केवल राम निवासी महितपुर उलदनी तहसील बलाचौर ने बताया कि उसने फेसबुक पर विदेश (अमरीका) भेजने का एक विज्ञापन देख कर ट्रैवल एजैन्ट सर्बजीत सिंह संधू के साथ उसके व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया था।
इसके उपरान्त उसने उक्त एजैन्ट के साथ गांव गढीकानूगों में बात की तथा उनका सौदा 32 लाख रुपए में तय हुआ। उसने बताया कि उक्त एजैन्ट को उसने 10 लाख रुपए तथा अपने दस्तावेज दिए थे। उसने बताया कि उक्त एजैन्ट ने उसे जल्द ही अमरीका भेजने का भरोसा दिया। उसने बताया कि पहले उसे इंग्लैड भेजा जाएगा तथा वहा से लैसबोआ तथा मैक्सिको व वहां से अमरीका भेज दिया जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त एजेन्ट ने पुन: उससे पैसों की मांग की तो उसने उसे उसी स्थान पर 6.70 लाख रुपए ओर दे दिए। परन्तु उक्त एजैन्ट ने उसे अमरीका भेजने के स्थान पर उसके साथ टाल मटोल करना शुरू कर दिया।
उसने बताया कि उसे बाद में पता चला कि पुलिस ने उसे एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने आरोपित एजैन्ट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने तथा उसकी राशि वापिस करवाने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी.(डी) द्वारा करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी बलाचौर की पुलिस ने सर्वजीत सिंह उर्फ संधू पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव अंचित कोट थाना घरिंडा जिला अमृतसर के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।