Punjab: पत्नी को 14 बार IELTS करवा भेजा UK, फिर जो हुआ जान कांप उठेगी रूंह

Edited By Vatika,Updated: 29 Jan, 2025 03:59 PM

fraud marriage

पंजाब से इंग्लैंड गए बेटे की मौत की खबर से परिवार में  मातम छा गया।

पंजाब डेस्कः पंजाब से इंग्लैंड गए बेटे की मौत की खबर से परिवार में  मातम छा गया।  जानकारी के अनुसार चाहे नौजवान द्वारा खुदकुशी की खबर सामने आ रही है पर परिजन इसे हत्या बता रहे है और वहीं सारे आरोप उसकी पत्नी और ससुराल परिवार पर लगाए जा  रहे है। मृतक तजिंदर सिंह एक होनहार युवक था जो समाज सेवा में अग्रणी था। तजिंदर की शादी को 9 साल हो गए थे लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी क्योंकि उसकी पत्नी कनाडा या अमेरिका जाना चाहती थी पर  बार-बार Refusel आ जाती  थी। परिवार के अनुसार, तजिंदर ने अपनी जमीन बेच दी और अपनी पत्नी को 14 बार IELTS परीक्षा दिलवाई और आखिर UK का प्रोग्राम बना।

पत्नी UK पहुंच गई लेकिन जब तजिंदर वहां पहुंचा तो उसने उसे बताया कि वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही है और यू.के. ना आए।  तजिंदर ने कहा कि वह यू.के. पहुंच चुका है, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ रहने लगा, जबकि उसकी पत्नी उसकी आंखों के सामने किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहती रही। इसके कारण तजिंदर मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा। तभी माता-पिता को खबर मिली कि तजिंदर ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कैंसर पीड़ित तजिंदर की मां आज उसके पार्थिव शरीर का इंतजार कर रही हैं। मृतक के मामा तजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी ने न केवल उसे धोखा दिया, बल्कि उसे काफी परेशान भी किया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनका बेटा बहुत ही समाजसेवी था और वह आत्महत्या जैसा कोई विचार नहीं रखता था।  

उन्हें संदेह है कि उनके बेटे को प्रताड़ित कर मार डाला गया, जिसके लिए उसकी पत्नी और ससुराल वाले जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि युवक की मौत की खबर आने से पहले उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें वह अपना दुख व्यक्त कर रहे थे। परिजनों ने जहां अब दोनों सरकारों से न्याय की गुहार लगाई है, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल तथा राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से भी मृतक का शव वापस लाने की अपील की है। उधर, परिजनों ने इस मामले की शिकायत पंजाब पुलिस से भी की है और न्याय की मांग की है। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि वह हमेशा अपने परिवार को लेकर चिंतित रहता था और उसने यह भी कहा था कि वह यहां मेहनत कर परिवार पर लगे कर्ज को उतार देगा, लेकिन उससे पहले ही यह सब हो गया।

IPL
Kolkata Knight Riders

44/1

5.1

Rajasthan Royals

Kolkata Knight Riders are 44 for 1 with 14.5 overs left

RR 8.63
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!