12वीं का पेपर देते चार फर्जी नौजवान काबू, पुलिस पहुंचने पर एक फरार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Mar, 2018 08:17 PM

four fugitive young men seized 12th papers

गांव गिलपत्ती शहीद कुलदीप सिंह सरकारी हाई स्कूल में चल रही 12वीं ओपन परीक्षा के हिस्ट्री...

गोनियाना(गोरालाल): गांव गिलपत्ती शहीद कुलदीप सिंह सरकारी हाई स्कूल में चल रही 12वीं ओपन परीक्षा के हिस्ट्री पेपर में चैकिंग दौरान सुपरीटैंडैंट के नेतृत्व में किसी अन्य की जगह पर पेपर देते 4 फर्जी नौजवानों को काबू कर अगली कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस को सौंप दिया। 

सुपरिटैंडैंट जगदीश कुमार ने बताया कि आज 12वीं कक्षा का हिस्ट्री का पेपर था, जिसमें चार विद्यार्थी मनदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह, जगतार सिंह पुत्र मनसा सिंह, शमशेर सिंह पुत्र बलदेव सिंह व कुलविंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह की जगह पर चार फर्जी नौजवान रमनदीप सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी भगता भाईका, भीम सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी भाई बख्तौर, कुलदीप सिंह पुत्र संत सिंह बरगाड़ी व लवप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी रामपुरा मंडी को किसी अन्य के पेपर देते काबू कर थाना नेहियांवाला की पुलिस हवाले कर दिया और शिक्षा विभाग द्वारा बनती कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। 

इस मौके डिप्टी सुपरिटैंडैंट शमा रानी, सुपरवाईजर रजनी शर्मा, जसविंद्र कौर, बलजीत कौर, कंट्रोलर गुरमेल सिंह स्कूल मुख्य अध्यापक कृष्ण गोपाल आदि हाजिर थे। इस संबंधी जब थाना नेहियांवाला की पुलिस के मुख्य अफसर अंग्रेज सिंह ने कहा कि तीन नौजवानों को काबू कर लिया है और बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!