Edited By Kalash,Updated: 02 Nov, 2023 10:29 AM

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश गुरुपर्व को समर्पित बीते दिनों निकाले गए विशाल नगर कीर्तन के दौरान हिमाचल के रहने वाले श्रद्धालु परिवार द्वारा हेलीकॉप्टर से श्री दरबार साहिब पर फूलों की वर्षा करवाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
अमृतसर (सरबजीत): श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश गुरुपर्व को समर्पित बीते दिनों निकाले गए विशाल नगर कीर्तन के दौरान हिमाचल के रहने वाले श्रद्धालु परिवार द्वारा हेलीकॉप्टर से श्री दरबार साहिब पर फूलों की वर्षा करवाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे लेकर श्रद्धालुओं और अन्यों द्वारा तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं पर अब इस मामले में सिख मर्यादा को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर नया विवाद छिड़ गया है। फूलों की सेवा करने वाले परिवार के सदस्य हेलीकॉप्टर में नंगे सिर बैठे पुष्प वर्षा करते नजर आ रहे हैं। हेलिकॉप्टर में बैठे पायलट, असिस्टेंट और अन्य महिलाओं द्वारा नंगे सिर ही पर फूलों की वर्षा की जा रही हैं।
यहां यह भी कहा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पायलट और उसके सहायक ने नंगे सिर होने के अलावा पैरों में जूते भी पहने हुए थे, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह पहली हुआ है कि हेलीकॉप्टर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के ऊपर से कई बार निकला हो और उसमें सवार लोगों ने नंगे सिर बैठकर गुरु साहिब, सचखंड और संगतों पर इस तरह से सेवा की हो। इस संबंध में जब श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धंगेरा से बात करने के लिए उन्हें बार-बार फोन किया गया पर किसी व्यस्तता के कारण उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here