Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Sep, 2023 11:22 PM

थाना मैहना के अधीन पड़ते गांव दोसांझ निवासी गुरसेवक सिंह को रंजिश के चलते हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा घेरकर बुरी तरह से मारपीट करके घायल किए जाने का मामला सामने आया है, जिसको उसके पारिवारिक मैंबरों द्वारा सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया।
मोगा (आजाद) : थाना मैहना के अधीन पड़ते गांव दोसांझ निवासी गुरसेवक सिंह को रंजिश के चलते हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा घेरकर बुरी तरह से मारपीट करके घायल किए जाने का मामला सामने आया है, जिसको उसके पारिवारिक मैंबरों द्वारा सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। पुलिस द्वारा कथित आरोपियों अर्शदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, मोनू तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ घेरकर बुरी तरह से मारपीट करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में गुरसेवक सिंह ने कहा कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है, गत 12 सितम्बर को अपने दोस्त अमनदीप सिंह निवासी गांव तलवंडी भंगेरियां के साथ उसके मोटरसाइकिल पर गांव दोसांझ आ रहा था। करीब 8-9 बजे जब हम तलवंडी भंगेरियां के पास पहुंचे, तो कथित आरोपी हथियारों से लैस होकर खड़े थे, जिन्होंने हमारा रास्ता रोक लिया तथा हमला करके मुझे बुरी तरह से मारपीट करके जख्मी कर दिया, जिस पर हमने शोर मचाया तथा मेरे दोस्त अमनदीप सिंह ने भी छुड़वाने की कोशिश की, तो उसको भी जान से मारने की धमकियां दी तथा फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।