डॉक्टर बलजीत कौर ने 3500 की लाइफ की रौशन

Edited By Des raj,Updated: 10 Aug, 2018 07:17 PM

doctor baljeet kaur gave lights in 3500 people s life

सिविल अस्पताल श्री मक्तसर साहिब में आंखों के रोगों के रूप में सेवा निभा रही डॉ. बलजीत कौर जिला श्री मुक्तसर साहिब में अब तक सैंकड़ों लोगों की जिंदगी रोशनी भर चुके हैं। उनके द्वारा आंखों के मरीजों का बहुत अच्छी तरह से उपचार किया जा रहा है।

श्री मुक्तसर साहिब(दर्दी): सिविल अस्पताल श्री मक्तसर साहिब में आंखों के रोगों के रूप में सेवा निभा रही डॉ. बलजीत कौर जिला श्री मुक्तसर साहिब में अब तक सैंकड़ों लोगों की जिंदगी रोशनी भर चुके हैं। उनके द्वारा आंखों के मरीजों का बहुत अच्छी तरह से उपचार किया जा रहा है। 

जिला अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में डॉ. बलजीत कौर द्वारा अब तक 2017-18 में 2610 व अप्रैल 2018 से लेकर अब लगभग 900 सफेद मोतिया के ऑप्रेशन करके अंधेरी दुनिया से निकालकर रोशनी दी है। डॉ. बलजीत कौर बहुत ही नेक स्वभाव की डाक्टर हैं। डॉ. बलजीत कौर कहती हैं कि जिला श्री मुक्तसर साहिब के लोगों द्वारा उन पर विश्वास करके उनकी जिम्मेवारी बहुत बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कॉरनियल ब्लाइंड फ्री मुहिम के तहत जिला श्री मुक्तसर साहिब में अब तक 72 मरीजों की करैटोप्लाइस्टी करके पुतली बदली गई है, जिसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। 

आंखों को स्वस्थ रखने के तरीके

  • हमें संतुलित भोजन लेना चाहिए।
  • आंखों में चोट लगने से बचने के लिए सावधानी से कार्य करना चाहिए।
  • तीखी चीजें व तेजाब आदि को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • नीम हकीम से उपचार नहीं करवाना चाहिए।
  • दीवाली के समय खतरनाक पटाखे आदि चलाने से गुरेज करना चाहिए।
  • हर 6 माह के बाद आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर से आंखों की जांच करवा लेनी चाहिए।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!