इस अवस्था में भूल कर भी न चलाएं वाहन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Jan, 2018 03:37 PM

do not forget to drive in this situation

एस.एस.पी. गुरदासपुर के दिशा-निर्देशोंनुसार ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की ओर से दोरांगला रोड बाइपास चौक में ट्रक चालकों तथा राहगीरों को ट्रैफिक के नियमों बारे जानकारी देने के लिए सैमीनार का आयोजिन किया गया।  ....

गुरदासपुर(दीपक): एस.एस.पी. गुरदासपुर के दिशा-निर्देशोंनुसार ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की ओर से दोरांगला रोड बाइपास चौक में ट्रक चालकों तथा राहगीरों को ट्रैफिक के नियमों बारे जानकारी देने के लिए सैमीनार का आयोजिन किया गया। 

इस मौके पर ए.एस.आई तिलक राज ने ट्रक चालकों तथा राहगीरों को ट्रैफिक नियमों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आजकल के तेज रफतार मशीनरी युग में सभी समाज के हरेक ट्रक चालक व्यक्ति का ट्रैफिक के नियमों प्रति जागरुक होना बहुत जरुरी है। क्योंकि ट्रक चालक तथा समाज में बहुत ही अहम सेवा निभा रहे है। इसलिए ट्रैफिक के नियमों प्रति जागरुक होना बहुत जरुरी है। वाहन को कभी भी चिंता , परेशानी, थकावट, किसी बीमारी या नशे का सेवन करके वाहन नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि नशा हमारे दिमाग की 80 प्रतिशत एक्टिीविटी को खत्म कर देता है, जिसके कारण हमे अपने वाहन की तेज रफतार के बारे में पता नहीं चलता। 

सैमीनार में ट्रक चालक अशोक कुमार, जगदीप सिंह, जगीर सिंह, कुलदीप सिंह, लखविन्द्र सिंह, जरनैल सिंह, बलकार सिंह, रजिन्द्र पाल, सतपाल सिंह, दलजिन्द्र सिंह, कुलबीर सिंह, सुखराज सिंह, रत्न लाल आदि ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने का प्रण लिया। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!