Edited By Kamini,Updated: 04 Mar, 2025 03:21 PM

पंजाबियों के मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाबियों के मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कनाडा में वीजे से जुड़े नियमों को और सख्त कर दिया है, जिससे पंजाब सहित पूरे भारत के करोड़ों लोग प्रभावित होंगे। ज्यादातर इसका असर कनाडा Study Visa पर जाने वाले छात्रों पर पड़ेगा। नए सख्त नियम लागू होने के बाद इनक परमिट रद्द हो रहे हैं। कनाडा Study Visa पर गए छात्रों में 35-40 फीसदी भारतीय हैं, जिनमें बड़ी संख्या में पंजाबी भी शामिल हैं।
कनाडा में लागू हुए नए नियमों के अनुसार अब बॉर्डर और इमीग्रेशन अधिकारी Study Visa और Work Pemit जैसे अस्थाई रिहायशी वीजे रद्द कर सकते हैं। नए नियमों के अनुसार अगर छात्र वर्क या स्टडी वीजे देने से इनकार करता है तो उसका इमीग्रेशन पेपर रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा
अगर किसी छात्र का स्ट्डी परमिट रद्द हो जाता है तो उसे पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट हासिल करने में दिक्कत भी आएगी। गौरतलब है कि वीजे रद्द की कार्रवाई फर्जी दस्तावेज,गलत जानकारी और आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों के होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here