पंजाब में सरकारी अस्पतालों में होगी नि: शुल्क डायलिसिस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jun, 2017 10:27 AM

dialysis for kidney patients in pb govt hospitals will be done free of costs

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने विधानसभा में घोषणा करते कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों तथा 3 मैडीकल कालेजों में किडनी रोगियों का डायलिसिस फ्री में किया जाएगा।

चंडीगढ़(ब्यूरो): पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य के सभी जिला सरकारी अस्पतालों, सरकारी मैडीकल कालेजों में नि:शुल्क डायलिसिस सेवा आरंभ करने की घोषणा की है। इस सेवा का औपचारिक ऐलान आज संसदीय मामले और स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंद्रा द्वारा विधानसभा में किया गया। ब्रह्म महिंद्रा ने बताया कि सरकार राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसलिए सरकार द्वारा डायलिसिस की नि:शुल्क सेवा राज्य के 28 सरकारी संस्थानों में आरंभ की गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वर्ष 2016-17 के रिकार्ड का हवाला देते हुए बताया कि राज्य के 28 संस्थानों (मैडीकल कालेज सहित) में 11,596 डायलिसिस किए गए।

 

पंजाब हैल्थ सिस्टम्स कार्पोरेशन द्वारा मुहैया किए गए आंकड़े अनुसार एक रोगी पर लगभग 400 से 450 रुपए तक का खर्चा आता है। मंत्री ने बताया कि अब सभी जिला अस्पतालों, मैडीकल कालेजों, 3 सब-डिवीजनल (अबोहर, बटाला और दसूहा) अस्पतालों में यह सेवा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नि:शुल्क सेवा को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए और सब-डिवीजन अस्पतालों या क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए डायलिसिस यूनिट भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में नि:शुल्क डायलिसिस सेवा मुहैया करवाने के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस नि:शुल्क सेवा से निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे रोगी भी सरकारी अस्पतालों का रुख करेंगे। 

 

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों की कारगुजारी में और सुधार लाने के लिए 58 रेडियोग्राफर और 2 ई.सी.जी. टैक्नीशियनों की भर्ती भी की गई है और आने वाले समय में भी सरकारी अस्पतालों में गुणात्मक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए और भर्तियां भी की जाएंगी।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!