Edited By Vatika,Updated: 19 May, 2025 10:48 AM

ये सभी आतंकी BKI और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हुए हैं।
पंजाब डेस्कः अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के साथ पंजाब में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारी सांझा की है। FBI ने बताया है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) संगठन के करीब 32 आतंकी पंजाब में सक्रिय हैं, जो हाल ही में अमेरिका में गिरफ्तार किए गए आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां के सीधे संपर्क में थे।
बताया गया है कि हैप्पी पासियां से अमेरिका में पूछताछ के दौरान यह महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं, जिनका ब्लूप्रिंट FBI ने अब NIA को सौंप दिया है। NIA के अनुसार, ये सभी आतंकी BKI और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हुए हैं।
पंजाब में आतंकी हमले का खतरा
FBI और NIA की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आतंकी पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले, टारगेट किलिंग और बड़े आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे। हाल ही में जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को भी इन्हीं आतंकियों ने अंजाम दिया था। NIA के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठा BKI का सरगना हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा इन आतंकियों को जीवन फौजी के जरिए संचालित कर रहा है। पासियां द्वारा तैयार किए गए ये 32 आतंकी अब पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अपने-अपने अड्डे बनाकर सक्रिय हैं। NIA ने इन सभी आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए एक बड़ी योजना तैयार की है और जल्द ही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इन ठिकानों पर छापेमारी की जा सकती है।