Edited By Kalash,Updated: 05 Apr, 2025 05:50 PM

नए तथा पुराने करंसी नोटों की हो रही ब्लैक में बिक्री पर गंभीर चिंता जताई गई है।
बाघापुरान (अजय): संदीप गोयल ठंडू प्रधान करियाना एसोसिएशन, प्रसिद्ध कारोबारी अश्वनी शर्मा, रोशन लाल रोशी रैडीमेड कपड़ा यूनियन तथा राकेश तोता जिंदल लोहा कारोबारी ने पंजाब केसरी से बातचीत करते कहा कि बाजारों में नए तथा पुराने करंसी नोटों की हो रही ब्लैक में बिक्री पर गंभीर चिंता जताई गई है। उन्होंने मामले की सी.बी.आई. जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि बैंकों में 10, 20 तथा 50 रुपए के नए करंसी नोट आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जबकि बाजार में यह नोट सरेआम ब्लैक में बेचे जा रहे हैं।
उन्होंने सवाल किया कि जब यह नोट आम लोगों तक नहीं पहुंच रहे, तो यह करंसी ब्लैक मार्कीट तक कैसे पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि नई करंसी की सप्लाई ब्लैक मार्कीट तक पहुंचने के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है। अनदेखी हो रही इस कारगुजारी की बारीकी से जांच करवाने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि बैंकों से निकलकर यह नोट किस तरीके से बाजार में ब्लैक बेचने के लिए पहुंच रहे हैं, यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी वह केन्द्रीय वित्त मंत्री, एस.बी.आई. के गवर्नर तथा पंजाब आर.बी.आई. डायरेक्टर को पत्र लिखकर इस सारे मामले की सी.बी.आई. जांच की मांग करेंगे, ताकि सच्चाई सामने आ सके तथा आम लोगों को तंगी से छुटकारा मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here