CP से मिले विधायक बैंस, बेकसूरों पर दर्ज मुकद्दमे रद्द करवाने को कहा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Aug, 2017 05:13 AM

cp mlas get bail cancellation of lawsuits registered on innocent people

पंजाब में अकाली दल ने 10 साल पंजाब की सत्ता पर राज कर बदलाखोरी की नीति पर चलते हुए ....

लुधियाना(कंवलजीत): पंजाब में अकाली दल ने 10 साल पंजाब की सत्ता पर राज कर बदलाखोरी की नीति पर चलते हुए कई बेकसूर पर मुकद्दमे दर्ज करवाए थे। आज उसी राह पर चलते हुए कांग्रेस सरकार भी बदलाखोरी की नीति पर चलते हुए झूठे मुकद्दमे दर्ज करवा रही है। 

यह शब्द सोमवार को विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, बलविन्द्र सिंह बैंस ने लोक इन्साफ पार्टी और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के साथ गांव घुवदी के सरपंच जगजीत सिंह काला, आलमगीर के सरपंच, लोहारे के गुरनाम सिंह मिकू, टोल प्लाजा में पत्रकारों के किए गए झूठे मुकद्दमे और मुकद्दमे दर्ज करने को लेकर थाना डाबा में नशा बेचने के रूप में पकड़वाए गए दोषी को हल्की कार्रवाई करते हुए का रोष प्रकट करने संबंधी कमिश्नर आर.एन. ढोके के साथ मुलाकात करने दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। 

विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सरकार बनने के बाद ऐलान किया था कि पुलिस के मामलों में राजनीति नहीं होगी पर आज हर मुकद्दमे में राजनीति चल रही है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आर.एम. ढोके ने विधायक बैंस को भरोसा दिलाया कि इन सारे मुकद्दमों की पूरी तरीके के साथ जांच की जाए जो भी इस में दोषी पाया गया उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर विधायक बैंस के साथ विपन सूद काका, पार्षद गुरप्रीत सिंह खुराना, पवनदीप सिंह मदान, सर्वनदीप सिंह चहल, रणजीत सिंह ऊभी पार्षद, रणजीत सिंह बिट्टू पार्षद आदि उपस्थित थे।

चंडीगढ़ से आती है थाना प्रभारी के तबादले की पर्ची 
पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने पुलिस सिस्टम पर नेताओं के प्रभाव का खुलासा करते हुए कहा कि महानगर में ऐसे भी थाना प्रभारी हैं जो इस बात का छाती ठोक दावा करते हैं कि उन्हें कोई भी (आला अधिकारी भी नहीं) थाने से ट्रांसफर नहीं कर सकता, क्योंकि उनकी तैनाती किस थाने में होनी है इसका फैसला स्थानीय अधिकारियों द्वारा नहीं लिया जाता, बल्कि इस संबंधी पर्ची चंडीगढ़ से आती है। 

बैंस ने कहा कि यही हाल 10 वर्षों तक अकाली सरकार में था। वह प्रथा अब कांग्रेस सरकार दौरान चल रही है। थानों में सियासी दबाव के चलते झूठे पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं। अब और सहन नहीं होगा। लोक इंसाफ पार्टी व आम आदमी पार्टी अब डी.जी.पी. व सी.पी. दफ्तरों का घेराव करेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!