बैंक अधिकारी व मिल मालिकों में विवाद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Aug, 2017 11:00 AM

controversy between bank officials and mill owners

क लोन की रिकवरी के मामले में मिल मालिक व बैंक अधिकारी आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। मामले ने गंभीर रूप ले लिया। मिल मालिकों के हक में व्यापार मंडल के नेता व............

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): बैंक लोन की रिकवरी के मामले में मिल मालिक व बैंक अधिकारी आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। मामले ने गंभीर रूप ले लिया। मिल मालिकों के हक में व्यापार मंडल के नेता व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता उतरे। उन्होंने बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई न करने की सूरत में उन्होंने बाजार बंद करवाकर धरना देने की धमकी दी। इस संबंधी एक वफद ने एस.एस.पी. बरनाला व थाना सिटी के इंचार्ज से मुलाकात की व बैंक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

बैंक अधिकारियों द्वारा लाए लोगों ने मेरे भाई पर तानी बंदूक
थाना सिटी में यशोदा काटन एंड जनरल मिल के हरीश कुमार ने बताया कि हमारी नाईवाला रोड पर फैक्टरी है व फैक्टरी पर पंजाब नैशनल बैंक भटिंडा ब्रांच से उन्होंने लगभग 3 करोड़ का लोन लिया हुआ है।

गत दिवस भटिंडा के चीफ मैनेजर अपने साथ 5-6 लोगों को लेकर उनकी मिल में आ गए। वे धक्के से मिल को ताला लगाने लगे। उनके कर्मचारियों को भी उन्होंने बंधक बना लिया। एक कर्मचारी ने दीवार फांदकर आकर उन्हें  सूचना दी। जब उसका भाई नरेन्द्र नीटा मौके पर गया तो बैंक मैनेजर द्वारा लाए लोगों द्वारा उसके भाई पर बंदूक तान ली गई व उसकी मारपीट की गई जोकि अस्पताल में उपचाराधीन है। 

बैंक कर्मचारियों की गुंडागर्दी को व्यापार मंडल नहीं करेगा बर्दाश्त
थाना सिटी के आगे बात करते व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बांसल नाणा ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की गुंडागर्दी को व्यापार मंडल हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया जाए नहीं तो व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद करवाकर धरना दिया जाएगा।

मिल मालिकों ने बैंक अधिकारियों को बनाया बंधक: चीफ मैनेजर
जब इस संबंधी पंजाब नैशनल बैंक भटिंडा ब्रांच के चीफ मैनेजर महेश शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि मिल मालिकों की तरफ बैंक का 6 करोड़ के लगभग बकाया खड़ा है।  10 जुलाई को बैंक ने सांकेतिक प्रोजेशन ले लिया था, 25 जुलाई को हमें पता लगा कि मिल मालिकों द्वारा यहां चोरी की जा रही है। 27 जुलाई को उन्होंने लिखित तौर पर एस.एस.पी. को शिकायत दर्ज करवाई थी। हम गत दिवस फिजीकल वैरीफिकेशन के लिए आए थे परंतु मिल मालिकों ने हमारे बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया। उन्होंने बड़ी मुश्किल से वहां से निकलकर पुलिस को सूचना दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!