सुखपाल खैहरा की आवाज को दबाने के लिए कांग्रेस ने की साजिश : विधायक बैंस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Nov, 2017 10:31 AM

congress conspiracy to suppress the voice of sukhpal khaheer  mla bains

लोक इन्साफ पार्टी के मुखी और हलका आत्म नगर के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने पत्रकार सम्मेलन दौरान आम आदमी पार्टी के सीनियर सदस्य और विरोधी नेता सुखपाल सिंह खैहरा की आवाज को दबाने के लिए कांग्रेस पार्टी के वकील की तरफ से 319 के तहत दी गई

लुधियाना (कंवलजीत): लोक इन्साफ पार्टी के मुखी और हलका आत्म नगर के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने पत्रकार सम्मेलन दौरान आम आदमी पार्टी के सीनियर सदस्य और विरोधी नेता सुखपाल सिंह खैहरा की आवाज को दबाने के लिए कांग्रेस पार्टी के वकील की तरफ से 319 के तहत दी गई अर्जी की ङ्क्षनदा की। 


विधायक बैंस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी अकाली सरकार की नीतियों पर चल रही है, जिससे साफ होता है कि कांग्रेस और अकाली एक सिक्के के दो पहलू हैं। बैंस ने कहा कि हैरोइन तस्करी मामले में पुलिस की तरफ से पकड़े गए दोषियों में उस समय कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैहरा के साथ संपर्क होने की खबरें उठी थीं, जिससे अलग-अलग पार्टियों ने भी उस समय सियासत की थी। विरोधी नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने विधायक और मंत्री का लैंड माफिया का सच जनता के सामने लाना शुरू किया तो सुखपाल खैहरा की आवाज को बंद करने के लिए मौजूदा सरकार कांग्रेस की तरफ से अपना वकील खड़ा करके 319 के तहत खैहरा को बतौर आरोपी के सम्मन जारी करवाए गए हैं। 


बैंस ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय लगातार हिन्दू नेता और धार्मिक मुखिया के सरेआम कत्लेआम हो रहे हैं। पर सरकार कांग्रेस लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए दोषियों को पकडऩे की जगह उन पर ईनाम जारी करके आम जनता के सहारे की मांग कर रही है। इस अवसर पर विपन सूद काका, पार्षद परमिन्द्र सिंह सोमा, पार्षद गुरप्रीत सिंह खुराना, प्रधान बलदेव सिंह, मनीष विनायक, जसविन्द्र सिंह राजा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!