Edited By Kamini,Updated: 10 May, 2023 01:48 PM

मणिपुर में फंसे पंजाबियों के लिए सी.एम. मान ने अहम कदम उठाया है।
पंजाब डेस्क: मणिपुर में फंसे पंजाबियों के लिए सी.एम. मान ने अहम कदम उठाया है। उन्होंने मणिपुर में हिंसा के कारण फंसे पंजाबियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9417936222 जारी किया है।
सी.एम. मान ने इसे लेकर एक ट्वीट भी शेयर है कि जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ''मणिपुर में फैली हिंसा के चलते वहां कई पंजाबी भी फंस गए हैं, जिनमें से एक राहुल कुमार आज पंजाब सरकार की पहल से लौट रहा है... कोई भी पंजाबी छात्र जो वहां फंसा हुआ है वह इस मेल आईडी sahotramanjeet@gmail.com और इस नंबर 9417936222 पर संपर्क कर सकता है... सरकार आपके साथ है...''
सी.एम. मान ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से मणिपुर में फंसे पंजाबियों को सुरक्षित लाने के लिए अपील की है। पंजाब सरकार इस परिस्थिति में परिवार वालों के साथ हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here