CM Mann का विरोधियों पर हमला, Navjot Sidhu को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Edited By Kamini,Updated: 26 Feb, 2024 02:19 PM

cm mann attacked his opponents

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विरोधी दलों पर जुबानी हमला करते हुए आड़े हाथों लिया।

पंजाब डेस्क :  मिशन रोजगार के तहत पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 457 नव-नियुक्त उम्मदीवारों को अलग-अलग विभावों के नियुक्ति पत्र सौंपे। बता दें आज का ये प्रोग्राम चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित निकाय भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान सी.एम. मान ने 40 हजार युवाओं को नौकरी देने का दावा किया है।

सी.एम. मान ने मिशन रोजगार के तहत विभिन्न विभागों के 457 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब सरकार बिना किसी सिफारिश और बिना किसी से एक पैसा लिए सरकारी नौकरियां दे रही है। इसलिए उनका भी ये पहला फर्ज बनता है कि जब वह सरकारी कुर्सी पर बैंठे तो किसी गरीब व्यक्ति से काम के बदले पैसे न लें। गरीबों के काम को कभी न नहीं कहना। गरीब की हां ही भगवान का मंदिर है। पंजाब सरकार अब तक 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दे चुकी है। इस दौरान सी.एम. मान ने कहा कि जो युवा बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं वे थोड़ा धैर्य रखें, जो भी योग्य हैं उन्हें नौकरी मिलेगी। सभी मेरे लिए खास हैं।

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि साढ़े 3 करोड़ जनता की जिम्मेदारी मेरे सिर पर है। पिछली असफलता को कभी दिल पर न लें। कड़ी मेहनत करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी। मैं लहरागागा से पहला चुनाव हार गया लेकिन कड़ी मेहनत जारी रखी, 2014 में जीत हासिल की और फिर जीत का सिलसिला जारी रहा।

यह भी पढ़ें : CM मान ने बोर्ड-कॉर्पोरेशनों में चेयरमैन सहित कई सदस्य किए नियुक्त, सूची जारी

आम घरों के लड़के आज चला रहे हैं सरकार :

सी.एम. मान ने कहा कि सुबह उठते ही विरोधी मुझे कोसना शुरू कर देते हैं। सिर्फ इसलिए कि जिन कुर्सियों पर उनके बेटे-बेटियां बैठते थे, उन पर अब आम घरों के लोग बैठते हैं। हरभजन सिंह ईटीओ के पिता शादियों में बैंड बजाते थे, आज वह बिजली मंत्री हैं और लोगों के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। 800 आम आदमी क्लीनिक खुलने जा रहे हैं, जहां एक एक करोड़ के करीब के लोग अपने इलाज करवा चुके हैं। इस पर विरोधी कभी नहीं बोलते। तीर्थयात्रा योजना, 90 फीसदी बिजली बिल माफ, पंजाब  सरकार ने प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदा, नहरों से गांवों तक पानी पहुंचा, इस पर कभी किसी ने बात नहीं की। जनता ने मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया है और जनता ही मुझे इस कुर्सी से हटा सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार यूपीएससी के सेंटर खोलने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Kisan Andolan: पंजाब-दिल्ली के लिए Airlines ने फिर बढ़ाए रेट,   जानें अब कहां तक पहुंची कीमत

PunjabKesari

नवजोत सिद्धू पर कसा तंज

उन्होंने विरोधी दलों पर जुबानी हमला करते हुए आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब के जो 4 नेता सुबह उठते ही उन्हें गालियां निकालते हैं। उनमें सुखबीर सिंह बादल, प्रताप सिंह बाजवा, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और नवजोत सिंह सिद्धू शामिल है। इस दौरान सी.एम. मान ने नवजोत सिद्धू को विवाह शादियों में दिए जाने वाला सूट बताया। उन्होंने कहा कि शादियों में मिलने वाले सूट को लोग आगे बढ़ा देते हैं और कभी-कभी यह सूट वापस भी आ जाता है। कांग्रेस की किस्मत खराब है जोकि इस सूट को खोला। अब यह सूट न तो सिलवाया जा सकता है और न ही लिफाफे में दोबारा डाला जा सकता है।

सी.एम. मान का विपक्ष पर निशाना:

सी.एम. मान विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुझे सुबह-शाम गालियां निकालते हैं। मुझे उनकी परवाह नहीं है। सारी कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह से दुखी होकर सुनील जाखड़ बीजेपी में चले गए, लेकिन वहां भी कैप्टन से टकराव हो गया। मनप्रीत बादल खुद बीजेपी में हैं।उन्हें यह भी नहीं पता कि कितनी पार्टियां बदल चुकी हैं। मान ने कहा कि साढ़े 3 करोड़ लोगों ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है, वे पंजाब के मान-सम्मान पर कभी दाग ​​नहीं लगने देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!