Edited By Vatika,Updated: 26 Feb, 2024 09:23 AM

किसानों के आंदोलन के कारण जहां लोगों को सड़क रास्ते से भारी असुविधाएं सामने आ रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ एयरलाइंस ने भी दिल्ली की उड़ानों के किराए बढ़ा दिए है।
अमृतसरः अमृतसर के बीच एक और इंडिगो एयलाइंस ने फ्लाइट की शुरूआत की है। वहीं किसानों के आंदोलन के कारण जहां लोगों को सड़क रास्ते से भारी असुविधाएं सामने आ रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ एयरलाइंस ने भी दिल्ली की उड़ानों के किराए बढ़ा दिए है।
यह भी पढ़ेंः पंजाब सरकार का "मिशन रोजगार", आज CM मान युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
सूचना के मुताबिक रविवार रात 10 बजे जाने वाली एयर इंडिया एयरलाइंस की उड़ान का किराया 9200 मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार 26 फरवरी दोपहर 2.45 की उड़ान से दिल्ली का किराया 12,090 आ रहा है। उधर, दोपहर 2.15 की उड़ान का किराया 16, 477 में दर्ज किया जा रहा है।