अमरेन्द्र ने 190 करोड़ की लागत से मोहाली में गवर्नमैंट मैडीकल कॉलेज को मंजूरी दी

Edited By Updated: 27 Apr, 2017 01:27 AM

cm approves government medical college in mohali at a cost of 190 crores

पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में 100 सीटों की क्षमता वाले.....

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में 100 सीटों की क्षमता वाले नए गवर्नमैंट मैडीकल कॉलेज को स्थापित करने की मंजूरी दे दी है ताकि राज्य में चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी को दूर किया जा सके। इससे राज्य में चिकित्सा शिक्षा को भी प्रोत्साहन मिलेगा। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वायदा किया था कि वह राज्य में 5 नए मैडीकल कॉलेजों की स्थापना करेगी तथा साथ ही मौजूदा मैडीकल कॉलेजों में आधारभूत ढांचा, सुविधाओं व मानवीय शक्ति को अपग्रेड किया जाएगा। 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके भेजा जाएगा। प्रस्तावित मैडीकल कॉलेज पर 190 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। 200 बैडों वाले अस्पताल व मैडीकल कॉलेज को 20 एकड़ जमीन पर स्थापित किया जाएगा। मैडीकल कॉलेज पर खर्च होने वाली कुल राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार तथा शेष 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 

मैडीकल कॉलेज की स्थापना के बाद उसके रखरखाव पर वार्षिक 45 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुआ करेगी जो राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। नए मैडीकल कॉलेज में 6 प्रोफैसर, 14 एसोसिएट प्रोफैसर, 18 असिस्टैंट प्रोफैसर, 17 ट्यूटर, 24 सीनियर रैजीडैंस तथा 25 जूनियर रैजीडैंस होंगे जो कि एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, जनरल मैडिसिन, जनरल सर्जरी, गायनोकोलॉजी, फार्मोकोलॉजी, ऑर्थोपैडिक्स, एनेस्थीसिया, फोरैंसिक मैडीसिन से जुड़े होंगे। 

प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली में नया कॉलेज बनने के बाद राज्य में सरकारी कॉलेजों की गिनती बढ़कर 4 हो जाएगी। कै. अमरेन्द्र सिंह ने सुझाव दिया कि पंजाब के इंटीरियर क्षेत्रों में मैडीकल कॉलेजों की स्थापना होनी चाहिए ताकि उसका लाभ आम छात्रों को मिल सके। उन्होंने कहा कि कई उद्योगपतियों ने भी मैडीकल कॉलेज स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है तथा उनसे सरकार की बातचीत चल रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!