CIA ने बड़े ड्रग रैकेट का किया पर्दाफाश, हेरोइन, नकदी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 16 Mar, 2024 06:33 PM

cia busts big drug racket arrests 5 accused including heroin cash

पिछले 2 दिनों दौरान नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल संख्या अब 5 आरोपियों पर पहुंच गई है, जिनसे लगभग 343 ग्राम हैरोइन और 1 लाख 16 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है।

मालेरकोटला (जहूर): नशों के सौदागरों विरुद्ध कल के सफल आप्रेशनों को आगे बढ़ाते हुए मालेरकोटला पुलिस की सी.आई.ए. टीम ने ओर छापेमारी करके हैरोइन की व्यापारिक मात्रा बरामद करते हुए 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिछले 2 दिनों दौरान नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल संख्या अब 5 आरोपियों पर पहुंच गई है, जिनसे लगभग 343 ग्राम हैरोइन और 1 लाख 16 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में AAP सरकार के 2 साल पूरे, CM मान ने Tweet कर पंजाबियों को दी बधाई

PunjabKesari

जानकारी देते हुए सीनियर कप्तान पुलिस मालेरकोटला हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि पहली कार्रवाई दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इमरान उर्फ डाक्टर और मोहम्मद हनीफ दोनों निवासी मालेरकोटला के तौर पर हुई है। अब गिरफ्तार किए गए 3 अन्य आरोपियों की पहचान मोहम्मद आजम उर्फ रोडा पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी कामराडवाला मोहल्ला, आजम उर्फ वकील पुत्र मोहम्मद जमील निवासी कौरियांवाला मोहल्ला और सगुफता उर्फ बोबी पत्नी साबर अली निवासी मोहल्ला लंगडी भूमसी के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें: Big News: पंजाब में Lok sabha Elections की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी Voting और कब आएगा Result

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ दौरान मिले सुरागों के आधार पर डी.एस.पी. डी. सतीश कुमार की निगरानी में इंस्पैक्टर हरजिन्दर सिंह के नेतृत्व में जिला सी.आई.एस. टीम ने काबू किया है। मालेरकोटला के माना फाटक वाली गली नजदीक कटरी रोड रेलवे पुल और मस्जिद के पीछे इलाके में छापेमारी दौरान उनके कब्जे में से 270 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इन 5 आरोपियों खिलाफ थाना सिटी मालेरकोटला में एन.डी.पी.एस. एक्ट अधीन 2 विभिन्न मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके मामले की ओर पूछताछ की जाएगी और उनके पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  पंजाब के इस जिले में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां

एस.एस.पी. खख ने दोहराया कि डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव आई.पी.एस. के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस मालेरकोटला को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। एस.एस.पी. खख ने कहा कि मालेरकोटला को नशों की बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए नशा तस्करों विरुद्ध हमारी सख़्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!