रातभर चली राजमार्गों व सम्पर्क मार्गों पर चैकिंग

Edited By Updated: 20 Jan, 2017 08:26 AM

checking on roads

जिले में चुनावों के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों सहित प्रमुख सम्पर्क मार्गों से वोटरों में करंसी नोट व नशीले पदार्थ बांटने को लेकर लगातार मिल रही सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए बुधवार की पूरी रात सी.आई.एस.एफ. ......

कपूरथला (भूषण): जिले में चुनावों के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों सहित प्रमुख सम्पर्क मार्गों से वोटरों में करंसी नोट व नशीले पदार्थ बांटने को लेकर लगातार मिल रही सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए बुधवार की पूरी रात सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने शहर व आसपास के देहाती क्षेत्रों में जबरदस्त चैकिंग मुहिम चलाई। कल जहां 600 के करीब वाहन चालकों के वाहनों की तलाशी ली वहीं सभी वाहन चालकों के मोबाइल नंबर नोट करने के साथ-साथ घर के पते भी लिखे। वीरवार की तड़कसार 3 बजे तक चली इस कार्रवाई के दौरान सी.आई.एस.एफ. ने कई संदिग्ध व्यक्तियों को राऊंडअप कर उनसे पूछताछ भी की।

गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान करंसी नोटों की आई भारी किल्लत को देखते हुए खुफिया तंत्र ने चुनाव आयोग को वोटरों में बांटने के लिए बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों व करंसी नोटों की तस्करी को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया था जिसे देखते हुए सी.आई.एस.एफ. के 100 जवानों ने डी.एस.पी. रैंक के अपने अधिकारी के नेतृत्व में 10 टीमें बनाकर शहर के जालंधर रोड, डी.सी. चौक, बस स्टैंड क्षेत्र, सैनिक स्कूल चौक, सुल्तानपुर लोधी मार्ग, शेखुपुर, रेल कोच फैक्टरी के नजदीकी क्षेत्रों, बाईपास व साइंस सिटी के नजदीक नाकाबंदी कर करतारपुर, अमृतसर व सुल्तानपुर लोधी की ओर जाने व आने वाले करीब 600 वाहन वाहनों की तलाशी ली। रात्रि करीब 9 बजे शुरू हुई इस मुहिम को वीरवार प्रात: 3 बजे तक जारी रखते हुए सभी वाहन चालकों के घरों के पते व मोबाइल नंबर नोट किए तथा उनका कपूरथला में आने व शहर से जाने का मकसद भी पूछा।

इस पूरी कार्रवाई को लेकर देर रात शहर की सड़कों व हाईवे में पर घूम रहे 20 के करीब संदिग्ध व्यक्तियों को राऊंडअप कर उनसे पूछताछ भी की गई। सी.आई.एस.एफ. की इस चैकिंग से समाज विरोधी तत्वों में भारी दहशत देखने को मिली। इस संबंध में जब एस.एस.पी. अलका मीणा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सी.आई.एस.एफ. की चैकिंग का यह सिलसिला लगातार चलाकर इसे चुनावों तक पूरी रात चलाया जाएगा तथा समाज विरोधी तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च
चुनावों के दौरान लोगों में कानून के प्रति विश्वास जगाने के मकसद से सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने आज शहर के संवेदनशील व कई ड्रग्स प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान शहर के माल रोड, सुल्तानपुर लोधी रोड, मेहताबगढ़ क्षेत्र, जेल रोड व अमृतसर रोड सहित विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों को कवर किया गया। आधुनिक हथियारों से लैस केंद्रीय बलों के जवानों ने कई तंग क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला।

भुलत्थ पुलिस ने की नाकाबंदी
भुलत्थ (भूपेश): थाना भुलत्थ की पुलिस की ओर से विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस पर शांतिमय माहौल कायम रखने के मद्देनजर थाना इंचार्ज जरनैल सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी व चुनावों के लिए तैनात हरियाणा पुलिस के मुलाजिमों की टीम सहित कस्बे में चैकिंग मुहिम चलाई। इस चैकिंग व नाकाबंदी के तहत पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की। इस अवसर पर थाना प्रमुख के साथ ए.एस.आई. जसवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे। 

चुनाव आयोग के आदेशों पर ली गाडिय़ों की तलाशी
सुल्तानपुर लोधी (सोढी): चुनाव आयोग के आदेशों पर वि.स. हलका सुल्तानपुर लोधी व कपूरथला के विभिन्न गांवों की सड़कों पर अचानक नाके लगाकर पंजाब पुलिस व अद्र्ध-सैनिक बलों द्वारा सख्त चैकिंग की गई। विभिन्न स्थानों पर वाहनों को रोककर पुलिस व सिक्किम आम्र्ड पुलिस के जवानों द्वारा तलाशी ली गई, ताकि कोई भी व्यक्ति चुनावों के दौरान नशा, अवैध शराब या पैसा आदि वोटरों को भरमाने के लिए न ले जा सके। 

निर्भय होकर करें मतदान : हरविन्द्र सिंह
फगवाड़ा (जलोटा): विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत पंजाब पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में एस.पी. फगवाड़ा हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। एस.पी. हरविन्द्र सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च में फगवाड़ा के 4 पुलिस थानों के एस.एच.ओ., डी.एस.पी. फगवाड़ा देवदत्त शर्मा व पी.सी.आर. स्क्वायड सहित अद्र्धसैनिक बलों के अधिकारी आदि शामिल रहे। फ्लैग मार्च शहर की पॉश कालोनी गुरु हरगोबिन्द नगर से होते हुए शहर के प्रमुख बाजारों व संवेदनशील मोहल्लों, कस्बों से होकर गुजरा।

एस.पी. हरविन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन चुनाव अमन-शांति से सम्पन्न करवाने हेतु वचनबद्ध है। यदि किसी भी असामाजिक तत्व ने इलाके में अमन-शांति भंग करने का प्रयास मात्र किया तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। लोग अपनी इच्छानुसार निर्भय होकर चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर मतदान करें और यदि कोई व्यक्ति अथवा समूह उनको परेशान करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!