Vande Bharat के कारण इन Trains के समय में हुआ बदलाव, List जारी

Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2024 04:39 PM

changes in timings of these trains due to vande bharat list released

दूसरे स्टेशनों से आने व जाने वाली 4 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत यह ट्रेन शामिल हैं।

चंडीगढ़: चंडीगढ़-अजमेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20977-78 वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश महासचिव अमित जिंदल, सचिव शशि शंकर तिवारी तथा अंबाला मंडल की सीनियर डी. सी.एम. रितिका विशिष्ट पहुंची हुई थीं। फ्लैग ऑफ के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओ ने अंबाला तक का सफर तय किया। चंडीगढ़-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के कारण चंडीगढ़ दूसरे स्टेशनों से आने व जाने वाली 4 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत यह ट्रेन शामिल हैं। 

समय बदला

■गाड़ी संख्या 22977 हजूर साहिब नांदेड-अम्ब अन्दौरासुपर फार्स्ट ट्रेन चंडीगढ़ से दोपहर 2.20 बजे साहिबजादा अजीतसिंह मोहाली के लिएरवाना होगी।

गाडी संख्या 06997 अंबाला- दौलतपुर स्पेशल ट्रेन अंबाला से जो पहले दोपहर 150 बजे चलती थी, इसको अब दोपहर 1.40 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे।

गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ ट्रेन जो अंबाला से चंडीगढ़ के लिए दोपहर 2.10 पर चलती थी, यह ट्रेन अब दोपहर 2.15 बजे चलेगी।

■गाड़ी संख्या 04590 अंबाला- कुरूक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन जो पहले अंबाला से दोपहर 3.40 बजे चलती थी, वह ट्रेन अब शाम 4.33 बजे 14 मार्च से चलेगी।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!